नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा।
अखिलेश पर तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी आप लोगों के पास समय है तो कुछ सीख लेना चाहिए। शिवपाल की ओर इशारा करते हुए सीएम योगी ने कहा इन्हें कुछ सिखाइए और अगर ऐसा नही कर सकते तो अभी समय है अपना रास्ता चुन लों क्योंकि 2024 में तो सपा का खाता ही नही खुलेगा। उन्होने सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए कहा कि जब कोरोना काल था तब हमने चीनी मिलें चलाईं। एक ये विपक्ष है, ये वैक्सीन के ऊपर ही सवाल उठा रहे थे। हमारी दोनों वैक्सीन दुनिया में सबसे ज्यादा असरदार रहीं। हमारी वैक्सीन इतनी प्रभावी थी कि चौथी वेव आने से पहले ही रुक गई। अखिलेश पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप ऑस्ट्रेलिया से यही पढ़कर आए हैं कि वैज्ञानिक सोच का विरोध किया जाए।
वहीं अखिलेश यादव ने आलू और मंडी का मुद्दा उठाया। साथ ही अंडे की मार्केट को लेकर भी सरकार को घेरा। अखिलेश ने दूध के बंद प्लांटों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव पर पलटवार बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों, गरीबों की पीड़ा को नहीं समझेंगे।
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा
सीएम योगी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि मैं बस एक बात की सलाह दूंगा आपको, और वह यह है कि समस्या का समाधान इस बात पर निर्भर करता है कि आपका सलाहकार कैसा है। श्रीकृष्ण की चर्चा आने पर अखिलेश बोले हम उन्हीं के वंशज है, इस पर सीएम योगी ने कहा कि तभी आपने कृष्ण जन्माष्टमी पर बैन लगा दिया था।
सीएम योगी बोले- हमारी सरकार किसानों के साथ खड़ी है
सीएम योगी ने आगे कहा कि महोदय, मैं आज इस बात को आश्वस्त करने के लिए यहां आया हूं कि हम किसानों के साथ खड़े हैं। अगर किसी भी किसान को बाढ़ और सूखे से दिक्कत होती है तो सरकार उसकी सहायता के लिए हमेशा खड़ी है। यही कारण है कि आज आंदोलन नहीं होते, यही कारण है कि किसान आत्महत्या नहीं करते, यही कारण है कि आज पलायन नहीं होता।
हमने शहीद सैनिक परिवार के व्यक्ति को नौकरी देने का काम कियाः सीएम
सीएम योगी ने कहा कि हमने शहीद सैनिक परिवार के व्यक्ति को नौकरी देने का काम किया है, आपने 2017 से पहले इसे क्यों नहीं किया। अब यह नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है अब लोग जब बताते हैं कि वह उत्तर प्रदेश से है तो उसे सम्मान की नजर से देखते है। आज लोग निवेश करना चाहते है, इनके समय में जो थे वो भी भाग रहे थे। मैं तो कहता हूं एक ट्रिलियन की इकनॉमी पर एक बार चर्चा हो ही जाए, मैं तो कहता हूं कि इसे 36 घंटे की एक चर्चा इस पर कर ही ली जाए।
अगर बारिश कम होगी तो हम किसानों को बीज किट उपलब्ध कराएंगेः सीएम
सीएम योगी ने कहा कि अगर बारिश कम होती है तो हम पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं। अगर बारिश कम होगी तो हम किसानों को बीज किट उपलब्ध कराएंगे। सरकार के स्तर पर जो प्रयास तैयार किए गए है तो भी इन लोगों को परेशानी होती है।
आज सड़कों पर नमाज नहीं होतीः सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि महोदय मुझे आश्चर्य होता है, कांवड़ यात्रा में पुष्पवर्षा से भी लोगों को दिक्कत हो रही है। आपने इसे भी बैन कर दिया था। हमने सबको सुरक्षा दी और इसे दोबारा प्रारंभ किया। हां ये जरूर है कि हमने संवाद किया और आज सड़कों पर नमाज नहीं होती है।
विपक्ष के एजेंडे में विकास था नहींः सीएम
सीएम योगी ने कहा कि ये डबल इंजन की ताकत का परिणाम है कि हमें प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी करने में सफलता हासिल हुई है। महोदय आज के इस अवसर पर ये कहना चाहता हूं कि विपक्ष के एजेंडे में विकास था ही नहीं। इनके विकास का मतलब तो अपने विकास से है। आज पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश की ओर आ रही है, लोग यहां निवेश करना चाहते हैं।
सीएम योगी का समाजवादी पार्टी पर निशाना
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम ये पूछना चाहते थे इनको सामान्य दिनों में सड़कों पर साड़ नजर आते हैं लेकिन कोरोना काल में लौट रहे हजारों गरीब इनको मदद के लिए नहीं दिखे।
वृक्षारोपण की सभी जगह सराहना हो रही हैः सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वृक्षारोपण के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं वो भी विपक्ष को अच्छे नहीं लग रहे। आप भी इसमें इसका समर्थन करते हैं। हर चीज के लिए इनके पास मुद्दे और बहाने होते हैं। वृक्षारोपण की सभी जगह सराहना हो रही है, दुनिया इसे पॉजिटिव वे में ले रही है। लेकिन नेता विरोधी दल को लगता है कि ये सब फर्जी है और सिर्फ कागजों में है।
अभी आप लोगों के पास समय है तो कुछ सीख लेना चाहिएः योगी
अखिलेश पर तंज करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी आप लोगों के पास समय है तो कुछ सीख लेना चाहिए। शिवपाल की ओर इशारा करते हुए सीएम योगी ने कहा इन्हें कुछ सिखाइए। जब कोरोना काल था हमने चीनी मिलें चलाईं। एक ये विपक्ष है, ये वैक्सीन के ऊपर ही सवाल उठा रहे थे। हमारी दोनों वैक्सीन दुनिया में सबसे ज्यादा असरदार रहीं। हमारी वैक्सीन इतनी प्रभावी थी कि चौथी वेव आने से पहले ही रुक गई। अखिलेश पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप ऑस्ट्रेलिया से यही पढ़कर आए हैं कि वैज्ञानिक सोच का विरोध किया जाए।
यहां किसान का मतलब किसान हैः योगी
समाजवादी पार्टी के ऊपर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा बालियान साहब आपको पता होना चाहिए, बाजरा और गन्ने में क्या अंतर है। यहां किसान किसी जाति में नहीं बटा है, यहां किसान का मतलब किसान है।
2017 के बाद से अब तक 2325 करोड़ रुपये खर्च किए गएः योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी किसान के परिवार का सदस्य अगर प्राकृतिक आपदा की चपेट में आता है तो उसे मुआवजे का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री राहत कोष से 12 से 17 के बीच 552 करोड़ रुपये खर्च हुए और 2017 के बाद से अब तक 2325 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
किसान के हित को सर्वोपरि रखते हुए सरकार ने कई कदम उठाएः सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने न सिर्फ समर्थन मूल्य को बढ़ाया बल्कि इसके साथ ही इस बात की सुविधा का भी विकल्प उपलब्ध रखा कि अगर किसान चाहे और अगर उसे बाजार में अपनी फसल का अच्छा मूल्य मिल रहा हो तो वो बाजार में भी उसे बेच सकता है। किसान के हित को सर्वोपरि रखते हुए सरकार ने कई कदम उठाए। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही फसल बीमा योजना लागू की गई। आप इसके लाभार्थियों की संख्या देखें तो लगभग 50 लाख किसानों को इसका फायदा हुआ।
धान की एमएसपी बढ़ाया गयाः सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के अन्नदाताओं की विपक्ष चर्चा कर रहा था। मुझे आश्चर्य होता है कि एमएसपी क्या होता है यह विपक्ष को जानकारी नहीं थी। शिवपाल जी आपको बताना चाहिए था। धान की एमएसपी बढ़ाई गई है।
नदियों को पुर्नजीवित किया गयाः सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महोदय, नौ नदियों को पुर्नजीवित किया गया है। प्रदेश में विद्युत की आपूर्ति की स्थिति पहले कैसी थी यह किसी से छिपी नहीं है। पहले तो कुछ जिले ही थे जहां पर पूर्ण सप्लाई होती थी।
प्रदेश में जलसंरक्षण को बढ़ावा दे रहे हैंः सीएम
सीएम योगी ने कहा कि हम फीडर को अलग करके किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। नलकूपों के सोलर के माध्यम से चलाने की तैयारी कर रहे हैं। इससे कई किसानों को लाभ पहुंच चुका है और कई लोगों तक पहुंचाने का प्रयास जारी है। इसके साथ ही प्रदेश में जलसंरक्षण को बढ़ावा दे रहे हैं।
More Stories
एकता दिवस और दीप पर्व के आरंभ पर आईएएस गांव में आयोजित आरजेएस पीबीएच का 277वां सेमिनार
पूरे देश में धनतेरस की धूम
आरडब्ल्यूए ने मधु विहार में सफाई अभियान की शुरुआत
दिवाली: सुख-समृद्धि, स्वच्छता, पवित्रता और रोशनी का प्रतीक
गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से दिया इस्तीफा, PCB ने इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
वेटिंग टिकट कंफर्म होगी या नहीं, एक कोड के जरिए करें चेक; ये रहा प्रोसेस