मानसी शर्मा /- इन दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अमेरिकी दौरे पर हैं। जहां उनके सिखों पर दिए बयान से माहौल गरमाया हुआ है। इस बयान पर BJP ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि राहुल गांधी अपनी विदेश यात्रा के दौरान भारत को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने सिखों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जिसके कारण सिख समुदाय देश में पूरे मान-सम्मान के साथ रह रहा है और देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
BJP ने कहा कि ऐसे ही राहुल गांधी को विदेश में कोई गलतबयानी करने से बाज आना चाहिए। पार्टी नेता सरदार आरपी सिंह ने कहा है कि वे राहुल गांधी के बयान के खिलाफ कोर्ट जाएंगे।
विदेशों में भारत को बदनाम करने की कोशिश
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि ‘1984 में एक सोची-समझी साजिश रची गई थी जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल थे। इस साजिश के अंतर्गत सिखों का नरसंहार कर 3000 से अधिक सिखों की हत्या की गई थी। इस पर अपनी गलती मानने की बजाय कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष होने के कारण वे एक संवैधानिक पद पर हैं। इसके बाद भी राहुल गांधी विदेशों में भारत को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें ऐसे कार्यों से बचना चाहिए।
वहीं BJP के सिख नेता सरदार आरपी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने गुरुद्वारों में लंगर पर लगने वाले टैक्स को माफ करने सहित सिखों को सम्मान देने का हर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी गुरुद्वारे जाते हैं, पूरी श्रद्धा के साथ पगड़ी धारण कर सिर झुकाते हैं, जबकि इसी देश में ऐसे प्रधानमंत्री हुए हैं जिन्होंने सिखों के कत्लेआम को सही ठहराया था। इसलिए राहुल गांधी को ऐसे बयान देने से बचने की कोशिश करनी चाहिए।
More Stories
एकता दिवस और दीप पर्व के आरंभ पर आईएएस गांव में आयोजित आरजेएस पीबीएच का 277वां सेमिनार
पूरे देश में धनतेरस की धूम
आरडब्ल्यूए ने मधु विहार में सफाई अभियान की शुरुआत
दिवाली: सुख-समृद्धि, स्वच्छता, पवित्रता और रोशनी का प्रतीक
गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से दिया इस्तीफा, PCB ने इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
वेटिंग टिकट कंफर्म होगी या नहीं, एक कोड के जरिए करें चेक; ये रहा प्रोसेस