नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव थाना पुलिस ने ‘टक्कर मार’ गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो कुख्यात पिकपॉकेट व स्नैचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी राह चलते लोगों से जानबूझकर टकराकर झगड़ा करते थे और इसी दौरान जेब से नकदी व कीमती सामान उड़ा लेते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई रकम में से 9 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
कैसे हुई वारदात
25 दिसंबर 2025 को फरीदाबाद निवासी 55 वर्षीय शालिंदर कोहली ने ऑनलाइन ई-एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता पुराने वाहनों की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह आजाद मार्केट में खरीदारी के लिए आए थे। शाम करीब साढ़े चार बजे अग्रवाल स्वीट्स, बहादुरगढ़ रोड के सामने दो युवकों ने जानबूझकर उनसे टक्कर मारी और बेवजह बहस करने लगे। कुछ ही देर बाद दोनों मौके से फरार हो गए। बाद में पीड़ित को पता चला कि उसकी पैंट की जेब से 40 हजार रुपये गायब हैं।
सीसीटीवी और तकनीकी जांच से आरोपियों की पहचान
मामले की गंभीरता को देखते हुए बाड़ा हिंदू राव थाने में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज और फेस रिकग्निशन सिस्टम के जरिए एक आरोपी की पहचान सदार बाजार इलाके के कुख्यात अपराधी हनी उर्फ किल्ला के रूप में हुई।
रात में दबिश, दोनों आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 27 दिसंबर की रात हनी उर्फ किल्ला को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी बादल उर्फ आकाश को भी उसी रात हिरासत में ले लिया गया। दोनों के घरों से चोरी की रकम में से 9 हजार रुपये बरामद किए गए।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि वे भीड़भाड़ और सुनसान इलाकों में लोगों को निशाना बनाते थे। पहले टक्कर मारकर झगड़ा शुरू करते, फिर मौका देखकर जेब से पैसे निकाल लेते और फरार हो जाते थे। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और जल्दी पैसा कमाने के लिए इस तरह की वारदातें करते थे।
दर्जनों मामलों में पहले से शामिल
पुलिस जांच में सामने आया कि हनी उर्फ किल्ला पहले से लूट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के करीब 12 मामलों में शामिल रहा है। वहीं बादल उर्फ आकाश पर भी विभिन्न थानों में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी हाल ही में जेल से रिहा होकर दोबारा अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गए थे।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके जरिए अन्य वारदातों में शामिल होने की कड़ियां भी खंगाली जा रही हैं। जल्द ही और चोरी की संपत्ति बरामद होने की संभावना है।


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका
नासा का जनवरी मेगा मिशन: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर होंगे दो अहम स्पेसवॉक