मानसी शर्मा / – रामलला के प्राण प्रतिष्णा के लिए अयोध्या दुल्हन की तरह सजाया गया है। अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर दुनिया भर के देशों से बधाई संदेश भी आ रहे हैं। इस बीच अपने बेबाक अंदाज के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णन ने राम मंदिर निर्माण को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की है।
आपको बता दें कि,आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ”मंदिर का निर्माण कोर्ट के फैसले के अनुसार हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया और भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण शुरू हो गया और आज इसकी प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है. अगर मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें, अगर वह नहीं होते तो यह निर्णय नहीं होता और यह मंदिर नहीं बनता। राम मंदिर निर्माण के शुभ दिन का श्रेय मैं प्रधानमंत्री मोदी को देना चाहता हूं और उसका अभिषेक।”
विपक्ष द्वारा निमंत्रण ठुकराए जाने पर भी बोले आचार्य
विपक्षी नेताओं द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकराए जाने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है, कोई भी ईसाई या पुजारी या यहां तक कि मुस्लिम भी भगवान राम के निमंत्रण को अस्वीकार नहीं कर सकता, राम भारत की आत्मा हैं। राम के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती। निमंत्रण को अस्वीकार करने का मतलब भारत का विनाश है।” इसका मतलब सभ्यता और संस्कृति का अपमान करना है। इसका मतलब है भारत के गौरव और अस्तित्व को चुनौती देना. मैं सभी विपक्षी दलों से आग्रह करना चाहता हूं कि बीजेपी से लड़ें लेकिन राम से नहीं। बीजेपी से लड़ो लेकिन सनातन से नहीं, बीजेपी से लड़ो लेकिन भारत से नहीं।”


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी