
दिल्ली/शिव कुमार यादव/- नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है। मगर केजरीवाल की हार में कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित की एक बड़ी भूमि.का रही। ..नई दिल्ली. सीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की हार की वजह कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित रहें। प्रवेश वर्मा ने भले ही नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव जीत लिया हो लेकिन इस जीत की मुख्य वजह संदीप दीक्षित रहे हैं। इस जीत के साथ संदीप दीक्षित ने साल 2013 में अपनी मां शीला दीक्षित की हार का बदला ले लिया है। साल 2013 में इस सीट पर ही अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को मात दी थी। संदीप दीक्षित चुनाव नहीं जीत सके हों लेकिन वह केजरीवाल की हार की वजह जरूर बनें हैं।

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा को 30 हजार 88 वोट मिले और 4089 वोटों से जीत मिली. वहीं अरविंद केजरीवाल को 25999 वोट मिले हैं और 4089 वोटों से हार मिली. कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले. अगर आप और कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तरह गठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव में उतरती तो नई दिल्ली सीट पर नतीजे कुछ और होते।
जंगपुरा से हारे सिसोदिया
वहीं, जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को हार का मुंह देखना पड़ा. यहां भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने 1,844 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. हार के बाद मीडिया से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव हम सभी लोगों ने बहुत ही मेहनत से लड़ा. जंगपुरा विधानसभा के लोगों ने हमें बहुत प्यार और सम्मान दिया. लेकिन, हम पीछे रह गए. जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि वो जंगपुरा की समस्या को हल करेंगे. अब देखते हैं, क्या करना है. हम विश्लेषण करेंगे कि गलती कहां हुई।
कालकाजी से आतिशी जीतीं
कालकाजी सीट से ‘आप’ की वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री आतिशी ने जीत हासिल की है, जबकि यहां रमेश बिधूड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा है। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से ‘आप’ के दुर्गेश पाठक को हार का सामना करना पड़ा है और भाजपा के उमंग बजाज ने जीत हासिल की है।
सोमनाथ भारती भी चुनाव हारे
कोंडली विधानसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत हासिल की है. कस्तूरबा नगर विधानसभा से भाजपा नेता नीरज बसोया को जीत हासिल की है. इसके अलावा, ‘आप’ के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को मालवीय नगर से हार का मुंह देखना पड़ा।
More Stories
श्री अरविन्द महाविद्यालय मालवीय नगर में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
पूर्व अर्धसैनिक प्रतिनिधिमंडल ने की राहुल गांधी से मुलाकात
गृहमंत्रालय का अधिकारी बता करता था ठगी, गिरफ्तार
द्वारका जिला पुलिस ने हत्थे चढ़ा अवैध शराब सप्लायर
बिंदापुर पुलिस ने पकड़ा एक सक्रिय अपराधी
शहीदी दिवस पर 70 वीरांगनाओं को शहीद रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित