नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-श्रीश्याम लोकहित समिति द्वारा रविवार को गुभाना गांव के श्री श्याम बालाजी मंदिर के प्रांगण में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने किया। रक्तदान शिविर में 43 युवाओं व महिलाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सभी रक्त दाताओं को समिति सलाहकार दुष्यंत कौशिक एवं समिति महासचिव राजकरण सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
रक्तदाताओं को भविष्य में भी रक्तदान करने व नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए मिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया की समिति समय-समय पर लोगों के अनमोल जीवन को बचाने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि रक्तदान महादान है, 1 यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है। इससे बड़ा कोई भी दान नहीं है। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। नौजवान युवाओं को वर्ष में कम से कम 2 बार रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि लोगों का जीवन बचाया जा सके। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में दुष्यंत कौशिक, राजकरण सिंह, प्रवीण कौशिक, दीवान सिंह, ब्रह्म प्रकाश, हंसराज जांगड़ा, साहिल, जसवंत सिंह, नीटू, भोला, हर्षित, राकेश, सोनू, शुभम, रामवीर जांगड़ा, चिंटू व मास्टर अशोक का विशेष सहयोग रहा। उन्होने ने शिविर के समापन पर पूरे गांव का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।


More Stories
तेज पेट्रोलिंग और त्वरित कार्रवाई से कश्मीरी गेट पुलिस ने शातिर लुटेरा दबोचा
जलवायु परिवर्तन का असर पूरे विश्व पर है, मौसम का चक्र बदल चुका है
नजफगढ़ में संतों का भव्य समागम, सनातन किन्नर अखाड़ा ने नववर्ष पर किया गुरु पर्व का आयोजन
इंडिया हैबिटेट सेंटर में आरजेएस पॉजिटिव मीडिया का विजन 2026 प्रस्तुत
26 किलोमीटर की अनुशासित दौड़ के साथ BRG ने किया 2026 का जोशीला आगाज
कश्मीरी गेट में लुटेरा रंगेहाथ गिरफ्तार, सतर्क पुलिस गश्त से बड़ा खुलासा