• DENTOTO
  • श्रावस्ती डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने स्वयं हँसिया चलाकर काटी गेहूं की फसल, क्रॉप कटिंग का किया निरीक्षण

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    May 2025
    M T W T F S S
     1234
    567891011
    12131415161718
    19202122232425
    262728293031  
    May 5, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    श्रावस्ती डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने स्वयं हँसिया चलाकर काटी गेहूं की फसल, क्रॉप कटिंग का किया निरीक्षण

    -द्विवेदी जी 2015 बैच के हैं आईएएस -किसानों को सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए किया प्रोत्साहित

    उत्तर प्रदेश/सिमरन मोरया/- उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने खुद खेत में उतरकर गेहूं की कटाई की। वह 2015 बैच के आईएएस हैं। मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले 2015 बैच के आईएएस अजय कुमार द्विवेदी ने जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की, इसके बाद आईआईटी दिल्ली से बीटेक की। सिविल सर्विसेज में पहले ही प्रयास में 17वीं रैंक आई थी। 2017 में अजय कुमार द्विवेदी प्रशिक्षु आईएएस थे और उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एसडीएम के पद पर तैनात थे।
    जिलाधिकारी ने किया क्रॉप कटिंग का निरीक्षण
    जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विकास खंड हरिहरपुर रानी के अंतर्गत ग्राम पटना खरगौरा की किसान शिवकुमारी पत्नी राम बहाल के खेत में गेंहू की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण कर जायजा लिया। क्रॉप कटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं खेत में जाकर गेंहू की फसल काट कर चल रही क्रॉप कटिंग का हाल जाना और अपने सामने गेंहू कटवाया तथा मड़ाई के बाद गेहूं का वजन भी कराकर उत्पादकता की जाँच किया। इस दौरान गाटा संख्या-657 में 0.433 वर्गमीटर क्षेत्रफल में क्रॉप कटिंग की गई, जिस पर 17.560 किलोग्राम गेंहू पाया गया है। इस प्रकार 40.54 कुंतल प्रति हेक्टेयर फसल का आकलन किया गया है।
    शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष होता है क्रॉप कटिंग
    इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष क्राप कटिंग कराया जाता है, जिससे किसानों की फसल पैदावार का आकलन किया जा सके। उन्होने बताया कि शासन द्वारा इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
    नवीनीकरण कृषक द्वारा स्वयं अथवा जनसूचना केन्द्रों, साइबर कैफे, किसान मित्र ऐप के माध्यम से कर सकते है। इसके अतिरिक्त गेहूं क्रय केन्द्रों पर उतराई, छनाई और सफाई में आने वाला व्यय अधिकतम रुपये 20 प्रति कुंतल कृषक द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा। किसान ऑनलाइन पंजीकरण के उपरांत उनका टोकन जनरेट होकर उन्हें एसएमएस द्वारा उनके मोबाइल पर सूचना दी जाएगी तब किसानों का अपना गेहूं क्रय केंद्र लेकर जाना होगा।

    इस दौरान उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, अपर सांख्यिकी अधिकारी महेंद्र कुमार वर्मा लेखपाल घनश्याम, राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा, इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस के जिला समन्वयक मुकेश मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox