
नई दिल्ली/- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार मेरा युवा भारत, दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी डी.डी.ए. पार्क, श्याम विहार, नजफगढ़, दिल्ली में पूरे उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डॉ. मुखर्जी के जीवन और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को स्मरण करना था, साथ ही उनके विचारों और प्रेरणा को युवाओं तक पहुंचाकर सामाजिक चेतना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समुदाय को प्रेरित करता रहा।इस कार्यक्रम का आयोजन चंदन युवा मंडल एवं नॉलेज लाइट युवा मंडल द्वारा किया गया, जिसमें मेरा युवा भारत दक्षिण पश्चिम दिल्ली से जुड़े अन्य युवा एवं महिला मंडलों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम में प्रकृति भक्त फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा एवं श्री अश्विनी परासर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि के साथ की गई।
इस अवसर पर लगभग 100 युवाओं ने भाग लिया। युवाओं ने चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्री जी.पी. पाठक ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान और बलिदान को युवाओं के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन एक प्रभात फेरी और जागरूकता रैली के साथ हुआ, जिसमें युवाओं ने देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण के नारों के माध्यम से समाज में जागरूकता का संदेश दिया।
यह आयोजन न केवल डॉ. मुखर्जी की स्मृति को जीवंत करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि आज की युवा पीढ़ी राष्ट्रहित और सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग और समर्पित है।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू