मानसी शर्मा/- शेयर बाजार ने बुधवार, 9 अक्टूबर की सुबह मजबूती के साथ शुरुआत की. शुरुआती झटकों के बाद सेंसेक्स में +131.14 (0.16%) अंकों की बढ़त दर्ज हुई और यह 81,904.80 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी भी करीब +44.90 (0.18%) अंकों की तेजी के साथ 25,091.05 पर कारोबार कर रहा है. बाजार में यह रुख ऐसे समय में दिखा है जब पिछले सत्र में गिरावट ने निवेशकों को सतर्क कर दिया था.
IT और ऑटो सेक्टर बने बाजार के नायक
सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 12 में गिरावट रही. आज के कारोबार में आईटी, ऑटो और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों ने बाजार को मजबूती दी. दूसरी ओर, बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर दबाव में रहे. निवेशकों का भरोसा फिलहाल टेक और वाहन कंपनियों पर ज्यादा नजर आ रहा है, जहां त्रैमासिक परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने की संभावना जताई जा रही है.
ग्लोबल मार्केट का मिला-जुला माहौल
एशियाई बाजारों से मिले संकेत भी भारतीय बाजार को समर्थन दे रहे हैं. जापान का निक्केई इंडेक्स 1.41% की तेजी के साथ 48,405 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.24% चढ़कर 3,930 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 26,819 पर लगभग स्थिर रहा. कोरिया का कोस्पी आज राष्ट्रीय अवकाश के चलते बंद है.
अमेरिकी बाजारों में भी मंगलवार को सकारात्मक रुख देखने को मिला था. डाउ जोन्स 46,601 पर लगभग फ्लैट बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट 1.12% और S&P 500 में 0.58% की बढ़त दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट से मिले इन संकेतों ने भारतीय निवेशकों को कुछ राहत दी है.
विदेशी निवेशकों ने की सीमित खरीदारी
8 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 330 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की. हालांकि सितंबर में एफआईआई ने करीब ₹35,301 करोड़ के शेयर बेचे थे, लेकिन डीआईआई ने उसी दौरान ₹65,343 करोड़ की मजबूत खरीदारी की, जिससे बाजार को स्थिरता मिली. अगस्त में भी यही रुझान देखने को मिला था.
कल की गिरावट के बाद आज की वापसी
मंगलवार को बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 153 अंकों की गिरावट के साथ 81,773 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 62 अंक फिसलकर 25,046 पर आ गया था. लेकिन बुधवार को आईटी और ऑटो सेक्टर के दम पर बाजार ने रिकवरी दिखाई. निवेशक फिलहाल कॉरपोरेट अर्निंग सीजन से नए संकेतों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
विशेषज्ञों की राय
मार्केट विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में घरेलू बाजार ग्लोबल संकेतों और तिमाही नतीजों से दिशा लेगा. अगर एफआईआई की बिकवाली कम होती है और कंपनियों के रिजल्ट्स मजबूत आते हैं, तो निफ्टी 25,200 के स्तर तक जा सकता है. वहीं, अगर बैंकिंग शेयरों में कमजोरी जारी रही तो बाजार फिर दबाव में आ सकता है.
अल्पकालिक उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार का मूड स्थिर और सकारात्मक दिख रहा है. आईटी और ऑटो सेक्टर फिलहाल सेंसेक्स की मजबूती का इंजन बने हुए हैं. निवेशकों की निगाह अब यह देखने पर टिकी है कि क्या यह तेजी टिकाऊ साबित होती है या फिर यह सिर्फ एक अस्थायी उछाल है.


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित