शुरु हुई ईज़माईट्रिप की ट्रैवल उत्सव फेस्टिव सेल, फ्लाइट, होटल और हॉलिडे पैकेज आदि पर शानदार छूट

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 31, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

शुरु हुई ईज़माईट्रिप की ट्रैवल उत्सव फेस्टिव सेल, फ्लाइट, होटल और हॉलिडे पैकेज आदि पर शानदार छूट

-ग्राहकों को 6 से 16 अक्टूबर, 2022 के बीच बुक किए गए फ्लाइट, होटल, बस, कार, क्रूज और हॉलिडे पैकेज पर आकर्षक छूट मिलेगी। -ऑफ़र आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड, स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर मान्य है। -कार्स 24 की तरफ़ से एक भाग्यशाली विजेता को मिलेगा 5 लाख तक की कार जीतने का मौका और कुछ अन्य लोगों को ईज़माईट्रिप से टिकट बुक करके हर दिन क्रोमा एलईडी टीवी पैनल या क्रोमा साउंडबार जीतने का मौका मिलेगा।

नई दिल्ली/- भारत के दूसरे सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म में से एक, ईज़माईट्रिप ने अपने भव्य फेस्टिव सीज़न ऑफर, ट्रैवल उत्सव सेल की शुरुआत की घोषणा कर दी है। इसके तहत ग्राहकों को 6 से 16 अक्टूबर 2022 तक आकर्षक ऑफर मिलेंगे। ये फेस्टिव सेल आज से ईज़माईट्रिप की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप पर लाइव होगी। इस सेल में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों, होटलों, कैब, ट्रेनों, बसों, क्रूज़ और हॉलिडे पैकेज शामिल होंगे।
            कस्टमर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर क्रमशः 14 प्रतिशत और 10 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। होटल बुकिंग के लिए, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय होटलों पर क्रमशः 40 प्रतिशत  और 25 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। कंपनी कैब के किराए में भी रियायत दे रही है, जिसमें 14 प्रतिशत तक की छूट, बसों पर 25 प्रतिशत तक, ट्रेन की बुकिंग पर 10प्रतिशत  तक की छूट दी जा रही है।  ईज़माईट्रिप अपने ग्राहकों को 7,900 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू होने वाले हॉलिडे पैकेज और 26,500 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू होने वाले क्रूज़ पैकेज पेश करके उन्हें खुशियों की सौगात देने की कोशिश कर रही है। ग्राहक अपना टिकट बुक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं –https://www.easemytrip.com/offer/diwali-sale
             ऑफ़र का लाभ कूपन कोडः  EMTUTSAV का उपयोग करके उठाया जा सकता है। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड और स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक 6 से 9 अक्टूबर 2022 से अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। कोटक बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारक भी अपने कार्ड का उपयोग करते हुए 12 से 16 अक्टूबर के बीच बोनस छूट प्राप्त कर सकते हैं।
            फेस्टिव सेल की घोषणा करते हुए ईज़माईट्रिप के को-फाउंडर श्री रिकांत पिट्टी ने कहा, “ईजमाईट्रिप में, हमारी प्राथमिकता हमेशा से सभी का पसंदीदा ट्रैवल पार्टनर बनना रही है। कयोंकि त्योहारों को भारतीय घरों में पूरी धूमधाम से मनाया जाता है इसलिए इस साल, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर किसी को अपने प्रियजनों के करीब रहने का मौका मिले और पूरे जोश के साथ त्योहारों का जश्न मनाया जाए। ट्रैवल उत्सव सेल के साथ, हम अपने ग्राहकों को शानदार छूट के जरिए सस्ती यात्रा का विकल्प चुनने का मौका दे रहे हैं। हम अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए ज्यादा एक्सक्लूसिव डील और ऑफ़र लाने के लिए तत्पर हैं।”
             ग्राहकों द्वारा मलेशिया एयरलाइंस, लुफ्थांसा और स्विस एयरलाइंस, एयर इंडिया, विस्तारा, कैथे पैसिफिक, वर्जिन अटलांटिक, कुवैत एयरवेज, वियतनाम एयरलाइंस, ब्रिटिश एयरवेज, स्पाइसजेट, एयरएशिया, ओमान एयर और एतिहाद एयरवेज जैसे विशिष्ट एयरलाइन पार्टनर के साथ सफर करने का विकल्प चुनते समय ईज़माईट्रिप के आकर्षक ऑफर का आसानी से लाभ उठाया जा सकता है। इसी तरह, फॉर्च्यून होटल्स, लेमन ट्री होटल्स, वेलकम हेरिटेज, स्टर्लिंग होटल्स, प्राइड होटल्स, लॉर्ड्स होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, द क्लार्क्स होटल्स एंड रिजॉर्ट्स, रॉयल ऑर्किड होटल्स, स्प्री होटल्स, जस्टा होटल्स, ले रोई होटल्स, सुबा होटल्स, गोल्ड फिंच होटल और सीजीएच अर्थ होटल जैसे होटल पार्टनर्स में स्टे करके और कार्स24, कल्याण, मेडिबड्डी, पिज़्ज़ाहट, डॉ. मोरपेन, गुब, आईमायआई जैसे ब्रांड पार्टनर द्वारा रोमांचक ब्रांड ऑफ़र का लाभ उठाएं।

About Post Author

आपने शायद इसे नहीं पढ़ा

Subscribe to get news in your inbox