
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली की शराब आबकारी नीति के मामले में सीबीआई और ईडी को कई बड़े सुराग हाथ लगे हैं। इस मामले में चल रही जांच की आंच अब पंजाब के नेताओं तक पहुंचने लगी है। सूत्रों के मुताबिक दोनों बड़ी जांच एजेंसियों के रडार पर पंजाब आम आदमी पार्टी से जुड़े कई बड़े नेता आ चुके हैं। पुख्ता सबूत मिलते ही कुछ और गिरफ्तारियां भी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि इससे पहले पिछले साल ईडी की पंजाब के कुछ बड़े अधिकारियों पर छापेमारी हो चुकी है। पंजाब के नेताओं ने सीबीआई से मांग की है कि वह दिल्ली एक्साइज पॉलिसी की जांच को पंजाब तक बढ़ाए।
पंजाब की एक्साइज पॉलिसी में कई बड़े लोग निशाने पर
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी के बाद से सियासत गरम है। खासतौर से दिल्ली और पंजाब की सियासत में पहले ही आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के कयास लगाए जाते रहे थे। जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों की मानें तो दिल्ली एक्साइज पॉलिसी और पंजाब की एक्साइज पॉलिसी में कई बड़े लोग निशाने पर हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी के बड़े सूत्रधारों में शामिल कुछ नेताओं समेत अन्य राज्यों के बड़े नेताओं की कॉल डिटेल समेत गिरफ्तार किए गए लोगों के बयानों को जब खंगाला गया तो बड़े खुलासे होते चले गए। एजेंसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिस तरीके से लगातार दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ की जा रही है, उससे कई कड़ियां आपस में जुड़ती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि जुड़ती हुई कड़ियों में शामिल लोगों की गिरफ्तारी होगी या उनको पूछताछ के लिए समन देकर बुलाया जाएगा इस बारे में जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने फिलहाल कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पहले से हिरासत में लिए गए लोगों ने मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान दिया है। उन बयानों के मुताबिक दिल्ली और पंजाब के बड़े नेता दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के चपेट में आ रहे हैं। सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि इस मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी फिलहाल अभी पहली बड़ी गिरफ्तारी ही मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक जिस तरीके से ईडी लगातार मनीष सिसोदिया से जेल में जाकर पूछताछ कर रही है, उससे जांच एजेंसियों को कुछ बड़ा मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि इस मामले में अगली कार्रवाई क्या होगी इसके बारे में कुछ कहने से बड़े अधिकारी अभी बच रहे हैं। लेकिन इस मामले में जांच कर रही एजेंसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द ही इस मामले में और बड़ी गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। इसमें पंजाब से जुड़े कुछ नेता भी हो सकते हैं।
केसीआर की बेटी को समन
इसी मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस एमएलसी कविता को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। ईडी ने कविता को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जैसे-जैसे इस पूरे मामले में संदेह की कड़ियां जुड़ती जाएंगी, संबंधित लोगों को जांच के लिए बुलाया जाता रहेगा। जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पंजाब दिल्ली और तेलंगाना ही नहीं बल्कि नेता और बीच बड़े व्यापारी भी इसकी जद में आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पैसे के लेनदेन में जो खुलासे हुए हैं उसी कड़ी के आधार पर मामला न सिर्फ बड़ा बनता दिख रहा है बल्कि कई प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता भी इसमें दिख रही है।
पंजाब में दिल्ली एक्साइज पॉलिसी की तर्ज पर किए जाने वाले बदलाव को लेकर भाजपा समेत दूसरे बड़े नेताओं ने भी हमला बोला है। पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने मांग की कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की सीबीआई जांच पंजाब में भी की जानी चाहिए। उनका आरोप है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार किए हैं। पंजाब भाजपा और अकाली दल से जुड़े नेता कहते हैं कि यहां की आम आदमी पार्टी सरकार ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के तुरंत बाद शराब नीति का ऑनलाइन फॉर्म वापस ले लिया और बाद में उसको रद्द कर दिया। पंजाब में भी एक्साइज पॉलिसी को लेकर विपक्षी दल लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है।
क्या राघव चड्ढा होंगे गिरफ्तार?
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सितंबर में ही अपने नेताओं की गिरफ्तारी का अंदेशा जता दिया था। उन्होंने 30 सितंबर को एक ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत दिलाने वाले राघव चड्ढा की भी गिरफ्तारी का जिक्र किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि चड्ढा की गिरफ्तारी किस केस में होगी और क्या आरोप होंगे इसे लेकर अभी कुछ नहीं पता है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में रविवार को होने वाली गिरफ्तारी का पहले ही अंदेशा जता दिया था।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा