नोएडा/- कदम दर कदम नई उचाईंयों को छू रही लविस्टाइल प्रोडक्शन ने अपने शाइनिंग स्टार इंडिया सीजन-3 में पूरे एनसीआर में सफलता के झंडे गाड़ दिये है। इस बार के शो में दर्शकों, मेहमानों व देश भर से आये प्रतिभागियों ने भारी संख्या में भाग लिया। दरअसल 27 अगस्त को वसुंधरा गाजियाबाद में शाइनिंग स्टार इंडिया सीजन-3 के नाम से लवी विजय राज ने ऑफिसियल स्माइल स्पॉन्सर 32 वाट्स क्लियर एलाइनर्स (इनविजिबल ब्रेसेस) के साथ एक विशाल और भव्य सौंदर्य प्रतियोगिता, अवार्ड शो और दुल्हन प्रतियोगिता शो का आयोजन किया।
फैशन और ब्राइडल शो में 100 से अधिक उम्मीदवारों, अवार्ड शो में महाराष्ट्र, जयपुर, जोधपुर, जींद, सोना, मेवात, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर, रांची, बिहार, कोलकाता आदि देश भर से 30 उम्मीदवारों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। लवी-स्टाइल प्रोडक्शन के शाइनिंग स्टार इंडिया सीजन-3 को दिल्ली-एनसीआर में अब तक का सबसे सफल और सबसे बड़ा शो माना जा रहा है क्योंकि शो के दौरान वसुंधरा का रॉयल पैलेस काफी खचाखच भरा हुआ था।
धरधाम इंटरनेशनल (गोरखपुर) के संस्थापक और निदेशक प्रोफेसर डॉ सौरभ पांडे जी ने वीआईपी अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित टीम की अपनी टीम के साथ भगवान गणेश उपासन के साथ शो की शुरुआत की गई। 32 वाट्स क्लियर एलाइनर्स (इनविजिबल ब्रेसिज़) की निदेशक रुचि अग्रवाल शो की मुख्य अतिथि थीं। शाइनिंग स्टार इंडिया 3 को स्वास्तिका शिखर (कोलकाता) और अभि शर्मा (दिल्ली) ने कोरियोग्राफ किया था। फैशन शो के जूरी पैनल में दिशा कर्माकर (कोलकाता) और प्रज्ञा पांडे (लखनऊ) शामिल थे। दुल्हन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रितु सिंह और ज्योति राय रहीं। बॉलीवुड फिल्म सितारे मनोज बख्शी, जुनैद हुसैन खान, गीता कश्यप (सोशल मीडिया), मोनिका शर्मा (सोनाटेक फेम), हरप्रीत कौर और हिमानी खरे सेलिब्रिटी अतिथि थे। नवदित रमन और ध्रुव शर्मा को नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया गया था और वरिष्ठ ब्रांड एंबेसडर हेमंत और प्रज्ञा पांडे द्वारा सम्मानित किया गया था।
सौंदर्य प्रतियोगिता, अवार्ड शो और दुल्हन प्रतियोगिता शो में क्रमशः निखत (लखनऊ), गायत्री वासुदेव रोहनकर (महाराष्ट्र) और पीयूष साव (लखनऊ) विजेता रहे, जया सिंह (प्रथम रनर अप), ब्यूटी शर्मा (द्वितीय रनर अप), शैली शर्मा (प्रथम रनर अप) नीलम गुप्ता (द्वितीय रनर अप) अप), अहमद राजा (प्रथम रनर अप), रजनीश (द्वितीय रनर अप), स्वरूप गुप्ता (किड्स विनर), अस्मिका (प्रथम रनर अप) भव्य श्री (द्वितीय रनर अप)। दुल्हन प्रतियोगिता में नीति कौर (मेकअप आर्टिस्ट विजेता), मॉडल दीप्ति सिंह (विजेता), लक्ष्मी पाल (प्रथम रनर अप आर्टिस्ट), ख़ुशी रानी (प्रथम रनर अप मॉडल), सबनम खान (द्वितीय रनर अप आर्टिस्ट) ब्यूटी गुप्ता (दूसरी रनर अप मॉडल) रही।
लवीस्टाइल शो के ओपनर शिवानी चौधरी, ज्योति, फरमान, ज्योति कहार, वैभव और आतिफ चौहान ने शानदार रैंप वॉक किया। विशेष में रविशंकर, शोएब खान, ऋषभ सिंह राजपूत, अतुल ठाकुर, ब्यूटी शर्मा, शुभम मेहरा, शिवम वैष्णव, ध्रुव शर्मा, प्रियंका गौतम, कुशी खत्री, परवीन वर्मा, तौकीर जमाल, गायत्री, मोनिका चावला, कासिद खान, नवोदित ने भाग लिया। चलने की श्रेणी। एस मुस्कान, निशा बिधान, एशल आमना (बच्चे), अंजलि सिन्हा, ईशान उपाध्याय (बच्चे), रजत कुमार, अभिषेक पाल, प्रिंस, स्वेक्षा ठाकुर, मीर चौधरी (बच्चे), अनामिका कठेरिया, शिव, खनक छाबड़ा (बच्चे), मनराज राणा, प्राची शो स्टॉपर थे।
टीम सहजाद (दिल्ली) और सर्वेश (लखनऊ) क्रमशः पुरुष और महिलाओं के लिए डिजाइनर पोशाक प्रदाता थे। टीम आक्रांता आधिकारिक मेकओवर पार्टनर थी और उसने शानदार काम किया। सलमान (सैलून 99), नरेंद्र जांगिड़, सौरभ चौधरी, आशु-बंजारा, आरपीएस जनाब, पवन सहरावत आदि जैसे कई प्रतिष्ठित लोगों ने अपनी बहुमूल्य उपस्थिति दर्ज कराई। मीडिया पार्टनर्स में दिल्ली राइट न्यूज, दिव्या दिल्ली न्यूज, पीएस न्यूज, लाइव 24, समाचार निर्देश, मार्गोडे, फोकस समाचार, दिल्ली टुडे, दिव्य दर्शन, नजफगढ़ मेट्रो आदि ने शो को कवर किया। इस मौके पर नजफगढ मेट्रो शिव कुमार यादव व मानसी शर्मा को आयोजक विजय राज सिंह व लवी विजय राज ने बुके देकर उनका स्वागत व सम्मान किया। वहीं वहीं शिवकुमार यादव व पवन सहरावत ने विशिष्ठ अतिथि की भूमिका निभाते हुए धरधाम इंटरनेशनल (गोरखपुर) के संस्थापक और निदेशक प्रोफेसर डॉ सौरभ पांडे जी को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया।
इस बार शो में बच्चों के लिए आईफा ट्रॉफी, पोर्टफोलियो, गिफ्ट हैम्पर्स, सर्टिफिकेट, फूड, मीडिया कवरेज, मैगजीन कवरेज, वेब कवरेज और कई गिफ्ट रखे गए। कार्यक्रम का संचालन आयोजक विजय राज सिंह व जीशान खान ने किया।
More Stories
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया रोजगार मेले उद्घाटन
नई दिल्ली विधान सभा में महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ, आतिशी जी के साथ महिलाओं ने किया रजिस्ट्रेशन
योगी आदित्यनाथ का बयान: अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर और सनातन धर्म का सम्मान
बांग्लादेश की वायु सेना को मजबूत करने की योजना, चीन से फाइटर विमान खरीदने की तैयारी
हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़, 35 वर्षीय महिला की मौत, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार