नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- भारत इस वर्ष 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाने जा रहा है। इस खास मौके पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और देशवासियों को संबोधित करेंगे। देशभर के लोग इस ऐतिहासिक क्षण को लाइव देखने के लिए लाल किला पहुंचते हैं। यदि आप भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपको पहले से टिकट बुक करना होगा।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया
रक्षा मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है।
1. सबसे पहले रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट aamantran.mod.gov.in या e-invitations.mod.gov.in पर जाएं।
2. मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।
3. होमपेज पर ‘Independence Day 2025 Ticket Booking’ विकल्प चुनें।
4. नाम, मोबाइल नंबर और टिकटों की संख्या दर्ज करें।
5. आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट जैसे वैध पहचान पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
6. टिकट की कीमत सीट की लोकेशन के आधार पर तय होगी— जनरल (₹20), स्टैंडर्ड (₹100) और प्रीमियम (₹500)। अपनी सुविधा अनुसार सीट चुनकर ऑनलाइन भुगतान करें।
7. भुगतान के बाद ई-टिकट प्राप्त होगा, जिसमें QR कोड और सीट की जानकारी होगी।
8. ई-टिकट को मोबाइल में सेव करें या प्रिंटआउट निकालें, क्योंकि प्रवेश के समय यह दिखाना अनिवार्य है।
ऑफलाइन टिकट बुकिंग
यदि आप ऑनलाइन टिकट नहीं बुक कर पा रहे हैं, तो दिल्ली के कुछ चिन्हित सरकारी भवनों और विशेष काउंटरों पर ऑफलाइन टिकट भी उपलब्ध रहेंगे। ध्यान रहे, ऑफलाइन टिकटों की संख्या सीमित होती है, इसलिए समय रहते बुकिंग कर लें।
लाल किले तक कैसे पहुंचें?
स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह 7:30 बजे शुरू होगा। आगंतुकों को सुबह 6:30 से 7:00 बजे के बीच स्थल पर पहुंचने की सलाह दी जाती है। लाल किले तक पहुंचने का सबसे तेज़ और सुविधाजनक साधन दिल्ली मेट्रो है।
लाल किला स्टेशन (वायलेट लाइन) और चांदनी चौक स्टेशन (येलो लाइन) समारोह स्थल के सबसे नज़दीक हैं।
15 अगस्त को मेट्रो सेवाएं सुबह 4:00 बजे से शुरू हो जाएंगी, ताकि लोग समय पर लाल किले पहुंच सकें l


More Stories
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि