नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा का विरोध अब काफी मुखर हो गया हैं। भाजपा ने निगम के सहारे सरकार को पटखनी देने के लिए अपनी चाल चल दी है। जिसके तहत एसडीएमसी में नजफगढ़ निगम जोन ने रिहायशी ईलाकों में लैंड मिसयूज के नाम पर दिल्ली सरकार के शराब के ठेकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। नजफगढ़ निगम जोन उपायुक्त ने जोन में 4 प्रापर्टियों के खिलाफ लैंड मिसयूज का नोटिस जारी कर उन्हे सील करने के आदेश दे दिये है। आदेश के तहत निगम के भवन विभाग के अधिकारियो ंने उक्त चारों प्रोपर्टीज को सील भी कर दिया है। हालांकि इस कार्यवाही पर अभी तक दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही की है। हालांकि नजफगढ़ के लोगों खासकर महिलाओं ने उपायुक्त की इस कार्यवाही की सराहना की है।
अब यहां सवाल उठता है कि कैसे दिल्ली सरकार ने रिहायशी ईलाकों में बिना कमर्शियल गतिविधि वाली प्रोपर्टियों में शराब की दूकाने खोलने की इजाजत दे दी। या फिर निगम इस मामले में मनमानी कर रहा है। हालांकि हर वार्ड में तीन शराब की दूकानों के खोलने के दिल्ली सरकार के निर्णय का भाजपा व दिल्ली की जनता विरोध कर रही है। लोग तो यहां तक कह रहे है कि क्या अब दिल्ली की सरकार शराब के सहारे चलेगी और लोगों की सुरक्षा का क्या। क्या कभी सरकार ने इस पर भी विचार किया है। हालांकि भाजपा दिल्ली सरकार के इस निर्णय का शुरू से ही विरोध कर रही थी जिसकी परिणति भी आज सामने आ गई है। नजफगढ़ निगम जोन के उपायुक्त भूपेश चौधरी ने जोन में 4 प्रोपर्टियों के खिलाफ रिहायशी ईलाकों में अवैध कमर्शियल गतिविधि को लेकर सील करने के आदेश जारी किये और अधिकारियों ने तुरंत उन्हे सील कर दिया। अब इस कार्यवाही की पूरे जोन में व्यापक असर भी दिखने लगा है जिसके तहत दो दूकानों में शराब के ठेके खुलने से पहले ही ताला लग गया और शराब के ठेकेदार गायब हो गये।
नजफगढ़ निगम उपायुक्त ने नंगली सकरावती में नजफगढ़-उत्तमनगर मार्ग पर मैट्रो पिलर 32-33 के बीच श्री राम धर्मकांटा एवं जोधपुरी स्वीट्स के मालिक उमेद को नोटिस जारी कर सील कर दिया गया है। दूसरी प्रापर्टी राणाजी एंक्लेव की है जिसमें प्लॉट नंबर-22-23, नियर मैट्रो पिलर 68 नंगली सकरावती के विनय तहलान के खिलाफ नोटिस जारी कर दूकानों को सील कर दिया गया है। तीसरी प्रॉपर्टी ककरोला की है जिसमें प्लॉट नंबर-615 का नोटिस जारी कर सील किया गया है। चौथी प्रॉपर्टी अनूप कोचर के नाम है। जिसके प्लॉट नंबर-8, खसरा नंबर-107/17/2 ब्लॉक-के-1 राजापुरी, उत्तमनगर की प्रापर्टी को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि लोकल पुलिस की मदद से इन प्रापर्टियों को अवैध कमर्शियल गतिविधियों के चलते सील किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी प्रापर्टी में वाईन शॉपस खुली थी जो अब सील हो गई हैं।
इस ंसंबंध में नजफगढ़ निगम जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने कहा कि हमने कानून के अनुरूप कार्यवाही की है। हालांकि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति का हम पूरजोर विरोध करते है। लेकिन ये कार्यवाही रिहायशी ईलाकों में अवैध कमर्शियल गतिविधियों के खिलाफ लोगों के विरोध के चलते की गई है। अभी और भी ऐसी प्रॉपर्टी है जिनके खिलाफ कार्यवाही होनी है। वहीं क्षेत्र की महिलाओं ने निगम की इस कार्यवाही का समर्थन करते हुए प्रशंसा की है। महिलाओं का कहना हे कि नजफगढ़ फिरनी पर खुली शराब की दूकानों के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए जिनके कारण स्कूली बच्चों व यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
- 4 शराब की दूकानों के खिलाफ की गई कार्यवाही
-नजफगढ़ निगम जोन उपायुक्त भूपेश चौधरी ने 4 प्रोपर्टी को सील करने के जारी किये नोटिस, अवैध तरीके से कमर्शियल इस्तेमाल करने पर की गई कार्यवाही
-नजफगढ़ की जनता ने उपायुक्त की इस कार्यवाही की सराहना की
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी