नजफगढ़ मैट्रो न्यूज /नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ के रावता मोड़ पर स्थित राव तुलाराम अस्पताल के गेट के निर्माण को लेकर अब राजनीति गर्माने लग गई है। एक ओर जहां ईस्सापुर वार्ड की पार्षद सुमन डागर इस गेट का निर्माण करा रही है तो वहीं दूसरी ओर नजफगढ़ विधायक व दिल्ली सरकार में परिवहन व राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत इसे नियमों के विरूध बताकर इसे तुड़वाना चाहते है। जिसको लेकर भाजपा व आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई है। लेकिन इसी बीच दिचाऊं वार्ड की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान व उनकी चहेती खाप पंचायत भी मामले में कूद पड़ी जिसे देखकर यह लगता है कि अब यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले चुका है। हालांकि खाप पंचायत ने तो वीरवार को अस्पताल प्रांगण में धरना भी शुरू कर दिया है और दिल्ली सरकार को इस मामले से दूर रहने की चेतावनी तक दे दी है।
यहां यह बता दें कि अस्पताल परिसर दिल्ली सरकार के तहत आता है और जिसमें किसी भी तरह के कार्य की जिम्मेदारी भी दिल्ली सराकर की ही है। लेकिन ईस्सापुर वार्ड की पार्षद सुमन डागर की माने तो काफी समय से अस्पताल का गेट बदहाल व जीर्ण सिर्ण हालत में बना हुआ था ग्रामीणों ने कई बार विधायक को इसकी मरम्मत कराने का अनुरोध किया था। लेकिन जब उन्होने कोई कार्यवाही नही की तो उन्होने निगम के फंड से और ग्रामीणों के आग्रह पर इस गेट के निर्माण का काम आरंभ कराया और जब काम आधे से ज्यादा हो गया तब विधायक महोदय जागे और इस पर अपना अधिकार बताने लगे। उन्होने गेट को तोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भेज दिया जिसपर ग्रामीण भड़क उठे और ग्रामीणों ने इसका विरोध कर उन्हे वहां से भगा दिया। लेकिन जब दौबारा प्रयास किया गया तो ढांसा बारह और सुरहेड़ा 18 खाप ने इसका विरोध किया। वहीं राव तुलाराम समिति के अध्यक्ष रतन सिंह ने भी इसको गलत बताया और सरकार की निंदा की। जब मामला तूल पकड़ने लगा और लोग जमा होने लगे तो नेताओं का भी जमावड़ा बढ़ने लगा और मामले में राजनीतिक रंग चढ़ने लगा। अपनी राजनीति चमकाने के लिए नेता भी वहां खाप पंचायत के बीच पंहुचने लगे चाहे उन्हे जमीनी हकीकत का पता था या नही था फिर भी लोगों के बीच नारे बाजी व प्रदर्शन में जुटे रहें। लेकिन जब मामला काबू से बाहर होता दिखाई दिया तो खाप पंचायत ने दबंग नेता व पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान को समर्थन के लिए बुलाया। इस मौके पर पंचायत में नीलम सिंह ने कहा कि सरकार को जनभावना के अनुरूप चलना चाहिए। अगर सरकार को इतनी ही चिंता थी तो पहले ही गेट का निर्माण करा देती। अब इस मामले में सरकार को संयम से काम लेना चाहिए। वैसे भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता झूठ की ही राजनीति कर जनता को गुमराह करने का ही काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल किसानों व गरीबों को धोखा देने से बाज नही आ रहे हैं। लोगों को सब कुछ मुफ्त देने के सपने दिखाकर सिर्फ उनका वोट लेना चाहते है लेकिन इस बार जनता आप सरकार को सबक सिखा देगी। इस अवसर पर समिति के सचिव ओमप्रकाश यादव व सदस्य नारायण सिंह यादव ने पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान के समर्थन पर आभार प्रकट किया।
More Stories
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ का आगाज
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
हर नागरिक की समस्या का होगा समाधान, 24 घंटे खुले रहेंगे जनता के लिए दरवाजे- सीएम नायब सैनी
कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह ने किया बड़ा दावा, कहा- चौथी बार भी हरियाणा में बनेगी बीजेपी की सरकार
‘मैं साधु नहीं हूं…’, हरियाणा के सीनियर नेता अजय यादव ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी पर लगाया आरोप