
बदरीनाथ धाम/चमोली/- उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह सोमवार को पावन बदरीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने देश और राज्य की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की और लगभग एक घंटे तक धाम में समय बिताया।
राज्यपाल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हैलीकॉप्टर से बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचे। वहां जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया। उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद वे कार द्वारा मंदिर पहुंचे।
मास्टर प्लान की समीक्षा:
राज्यपाल ने जिलाधिकारी से बदरीनाथ मास्टर प्लान के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सिविक एनीमिटी सेंटर, कम्युनिटी सेंटर, और अराइवल प्लाज़ा की प्रगति पर संतोष जताया। जिलाधिकारी ने बताया कि टूरिस्ट मैनेजमेंट सेंटर और आईएसबीटी का कार्य पूर्ण हो चुका है।

राज्यपाल ने निर्देश दिए कि शेष नेत्र और बद्रीश झील का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने इन झीलों की सफाई व्यवस्था, आस्था पथ पर लाइटिंग, और अन्य सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, बदरीनाथ में बन रहे अस्पताल भवन को अगस्त तक पूर्ण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपने के निर्देश भी दिए, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
सीमांत गांव माणा और अंतरराष्ट्रीय स्तर की योजना:
राज्यपाल ने जिलाधिकारी से सीमांत गांव माणा में चल रहे विकास कार्यों की नियमित निगरानी करने को कहा। उन्होंने सुझाव दिया कि जैसे बाघा बॉर्डर और गुजरात की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कार्य हो रहे हैं, उसी तर्ज पर माणा क्षेत्र के लिए भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की योजना बनाई जाए।

प्रशासन और मंदिर समिति की प्रशंसा:
राज्यपाल ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यहां पुलिस प्रशासन, मंदिर समिति, पंडा-पुरोहित, और अन्य सभी कर्मचारियों के बीच अच्छा समन्वय देखने को मिल रहा है। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इसी भावना और समर्पण से कार्य करते रहें।

दिव्य अनुभूति:
राज्यपाल ने कहा कि उन्हें बदरीनाथ में बहुत दिव्य अनुभव प्राप्त हुआ है। उन्होंने श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों के चेहरों पर विशेष प्रसन्नता देखी, जिससे वे अभिभूत हैं। उन्होंने दोबारा यहां आने की इच्छा जताई और जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि आगे भी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड में जुलाई में होंगे पंचायत चुनाव, ओबीसी आरक्षण को मिली नई मंजूरी
उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने की पहल
संघ की बजरंग शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव
लापता महिला लता देवी की तलाश जारी, घनसाली क्षेत्र से हुई थीं गायब
गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में मनाई गई नाना साहेब की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया नमन
नए लॉ ग्रेजुएट्स को न्यायिक सेवा में सीधी भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, 3 साल का अनुभव अनिवार्य