
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन रविवार को जयपुर में आयोजित हुई। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुबह 6 बजे मैराथन को फ्लैग ऑफ किया। ’रन फॉर जीरो हंगर’ की थीम पर आयोजित इस मैराथन में 12 हजार से अधिक धावकों को एकजुट किया गया है। इससे एक लाख से ज्यादा जरूरतमंदों भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन मे बहादुरगढ रर्नस ग्रुप (बी आर जी) से अमर ने ओपन मे 21 किलोमीटर मे तृतीय स्थान वही सेवा राम ने 35$ आयु वर्ग मे पहला स्थान हासिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को स्वस्थ के लिए इस बेहतर कदम की तारीफ की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदीप छिल्लर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र राज्यों से धावको ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दीपक छिल्लर ने बताया कि इसमें बहादुरगढ रर्नस ग्रुप को भी आमंत्रित किया गया था जिसमे बी आर जी ग्रुप से 31 धावक मैदान पर उतरे। मैराथन में 21 कि.मी. की हाफ मैराथन, 10 कि.मी. की कूल रन और 5 कि.मी. की ड्रीम रन कैटेगरी में धावकों ने दौड़ पूरी कर फिटनेस और एकजुटता का संदेश दिया।

बहादुरगढ रर्नस ग्रुप के अमर ने 21 किलोमीटर की दूरी 1ः13 घण्टे मे कर ओपन मे तीसरा स्थान हासिल किया वही सेवा राम ने 1ः20 घण्टे मे कर 35 प्लस आयु में पहला स्थान हासिल किया और इनाम जीता। वही 5 किलोमीटर मे कृष्ण ने पांचवा स्थान राजपाल ने छठा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में फिट इंडिया अम्बेसडर दीपक छिल्लर को बतौर पेसर आमंत्रित किया गया। 21 किलोमीटर मे दौड़ लगाकर लोगो को रनिंग ट्रैक पर मोटिवेट किया। दीपक छिल्लर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

वहीं नीरज छिल्लर, अरुण विजयरण, सन्नी राणा, सुमित राणा, गुलाब सिह, कृष्णा, राजपाल, अमनदीप, इमरोज, विनोद, अमर, डा प्रदीप, सेवा राम, ममता ने भाग लेकर बहादुरगढ शहर को दर्शाया। सभी विजेताओं को ढेर शारी शुभकामनाये दी और आगे भी बेहतर प्रदर्शन कर बहादुरगढ रर्नस ग्रुप और बहादुरगढ शहर का नाम रोशन करने की कामना की। इस अवसर पर वेदांता समूह व आयोजन से जुड़ी डॉ. मनोज सोनी, रुप बिटाला, विनोद प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा