• DENTOTO
  • यूपी में नागालैंड की लड़की हुई डिजिटल अरेस्ट, टैटू दिखाने के लिए ठगों ने उतरवा दिए कपड़े

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    May 2025
    M T W T F S S
     1234
    567891011
    12131415161718
    19202122232425
    262728293031  
    May 17, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    यूपी में नागालैंड की लड़की हुई डिजिटल अरेस्ट, टैटू दिखाने के लिए ठगों ने उतरवा दिए कपड़े

    मानसी शर्मा /-   उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से डिजिटल अरेस्ट का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक फर्जी बैंक अधिकारी ने एक इंजीनियरिंग छात्रा को बताया कि उसने लोन लिया है। जिसे न चुकाने पर उसके खिलाफ केस दर्ज हो गया है।

    क्या है पूरा मामला?

    दरअसल, उत्तर प्रदेश में रहने वाली नगालैंड छात्रा ने शनिवार को केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि वह नगालैंड के दीमापुर जिले की रहने वाली है। उसने बताया कि वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की एमएमएमयूटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। उसने आगे बताया कि 10 अक्तूबर को 11:30 बजे एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं SBIसे बोल रहा हूं। उसके बाद उसमे कहा मैंने एक लाख रुपये का लोन लिया है, जिसे अभी तक जमा नहीं किया है। इस वजह से आप पर केस दर्ज कराया गया है।

    बेल के लिए 38, 000रुपयों की मांग

    तभी छात्रा ने बताया कि उसने कोई लोन नहीं लिया है और ये कहकर उसने कॉल काट दिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसे फिर से एक कॉल आया। इस बार फोन करने वाले ने वीडियो कॉल किया और खुद को हैदराबाद पुलिस का अफसर बताया। उस अफसर ने बताया कि उसके खिलाफ हैदराबाद के थाने में केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद उससे बेल करने के नाम पर उससे  38, 000रुपयों की मांग की गई। डरी-सहमी होने के कारण छात्रा ने रुपये भेज दिए।

    चेस्ट पर टैटू दिखाने की डिमांड

    फिर इसके थोड़ी देर बाद दूसरा वीडियो कॉल आया। इस बार वीडियो कॉल करने वाले शख्स ने  उस लड़की के चेस्ट पर बने  टैटू को दिखाने की डिमांड की। उससे कहा गया कि टैटू देखे बिना तुम्हारी पहचान नहीं हो पाएगी और न ही जमानत मिलेगी। ऐसे में पुलिस तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करेगी।

    कपड़े उतारने पर मजबूर हुई छात्रा

    उस अफसर की बात सुनकर छात्रा बहुत ज्यादा डर गई। इसलिए वो जो भी करने के लिए कह रहा, वह करती चली गई। टैटू दिखाने के लिए छात्रा ने अपने कपड़े भी उतार दिए। जिसके थोड़ी देर बाद फोन कट हो गया। जिसके तुरंत बाद छात्रा को दोबारा कॉल आया। उस व्यक्ति ने उससे कहा कि तुम्हारा अश्लील वीडियो बन चुके है। अगर तुम चाहती हो कि ये वीडियो लीक म हो तो मुझे जल्द ही एक लाख रुपये भेजों। ऐसा न करने पर तुम्हारा ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा। जिसके बाद छात्रा नजदीकी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

    पुलिस ने दर्ज किया केस

    पुलिस ने तुरंत शिकायत दर्ज कर ली। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अनजान दोनों नम्बरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों व्यक्तियों की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है। साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox