
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज स्पेशल/- डिजिटल पेमेंट सिस्टम यानी यूपीआई का इस्तेमाल विश्व के कई देशों में हो रहा है। इसके यूजर्स की संख्या बढ़कर अब करोड़ों में हो गई है। सरकार भी यूजर्स के लिए प्लेटफार्म को सुविधाजनक बनाने के लिए समय-समय पर कई अपडेट करती रहती है। हालांकि डिजिटल पेमेंट एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है लेकिन इसके साथ ही इससे संबंधित स्कैम के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ठग नये-नये तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे है। अब ठगों ने फ्रॉड का नया तरीका निकाला है। यूपीआई यूजर्स को पैन 2.0 कार्ड के नाम पर बेवकूफ बना रहे हैं। जिसे लेकर एनपीसीआई ने अलर्ट जारी किया है। यूपीआई संबंधित उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है।
कैसे होता है फ्रॉड?
उपभोक्ताओं एक मैसेज आता है, जिसमें पैन कार्ड 2.0 तत्काल प्रभाव से अपग्रेड करवाने को कहा जाता है। साथ ही बैंक अकाउंट नंबर और आधार डीटेल्स की मांग भी की जाती है। कुछ लोग झांसे में आ जाते हैं और स्कैमर्स की बात मानकर वित्तीय जानकारी साझा करते हैं। ऐसे मामलों को एनपीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है और कहा कि, “हर अपग्रेड एक कदम आगे नहीं होता। कुछ आपके संसाधनों को खत्म कर सकते हैं। यह जानकारी अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि वे ‘मैं मुर्ख नहीं हूँ’ कह सकें।”
क्या करें और क्या नहीं?
-अपनी गोपनीय व्यक्तिगत जानकारी किसी भी साइट और लिंक पर शेयर करने से बचें।
-यदि कोई कॉलर पैन 2.0 सर्विस प्रोवाइड करने की बात कहता है तो बिना बिना इसे सत्यापित किए कोई जानकारी साझा ना करें।
-जरूरत पड़ने पर साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें।
-किसी भी एसएमएस, ईमेल या सोशल मीडिया पर दिए गए अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
-अपने आधार, पैन और बैंक अकाउंट की जानकारी किसी को भी साझा ना करें।
-यदि आपको पैन कार्ड अपडेट के नाम पर कोई भी संदिग्ध मैसेज प्राप्त होता है तो इसे इग्नोर करें।
-वित्तीय जानकारी के लिए हमेशा एनपीसीआई, बैंक या सरकारी वेबसाइट को विजिट करें।
More Stories
अनंत अंबानी की पदयात्रा: आस्था, विनम्रता और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक
वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशभर में उग्र प्रदर्शन: कोलकाता से हैदराबाद तक विरोध की लहर
पन्नाधाम ने दिल्ली की मुख्यमंत्री को दिया पन्नाधाम आने का निमन्त्रण
बिलासा महोत्सव संपन्न; लोक संस्कृति कला साहित्य का दिखा उल्लास
द्वारका में कवि मनीष मधुकर के तीन काव्य संग्रहों का हुआ ऐतिहासिक लोकार्पण
शासन ने चार IAS अधिकारियों को सौंपी चारधाम यात्रा की जिम्मेदारी