नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- पंजाबी गायक सिद्धू मुस्सेवाला की हत्या के बाद पुलिस व गैंगस्टर गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस गैंगस्टर गिरोहो के सरगनाओं से कड़ी पूछताछ में जुटी है। लेकिन इसी बीच मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान ,खान को धमकी भरे पत्र पर एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, धमकी भरा पत्र भेजने से पहले सलमान खान के घर की रेकी की गई थी। इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने इस मामले में बिश्नोई गिरोह के शामिल होने की आशंका भी जताई है। मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल ने अभिनेता सलमान खान और उनके पिता को मिली धमकी के मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल से मुलाकात की है।
वहीं दिल्ली पुलिस ने अभिनेता सलमान खान को धमकी भरे पत्र के सिलसिले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की। इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका इस मामले में कोई हाथ नहीं है और उन्हें नहीं पता कि वह पत्र किसने जारी किया है। लेकिन यहां बता दें कि काला हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी जिसे देखते हुए पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।


More Stories
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका
नासा का जनवरी मेगा मिशन: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर होंगे दो अहम स्पेसवॉक
अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी यात्री बस, सात की मौत, 12 घायल
बांग्लादेश की राजनीति की दिग्गज नेता खालिदा जिया का निधन
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद