
नई दिल्ली/- देश की राजधानी दिल्ली में अब सभी जरूरत की जीचें रातभर मिल सकेंगी। उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने मुंबई की तर्ज पर 300 से ज्यादा प्रतिष्ठानों को चौबीस घंटे खुले रखने की मंजूरी दे दी है। इसमें होटल, रेस्तरां, परिवहन और ऑनलाइन डिलीवरी शॉप से जुड़े प्रतिष्ठान शामिल हैं। इसके लिए सप्ताह भर के भीतर अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। यूं तो राजधानी के ज्यादातर बजारों में दिन और शाम के समय खासी भीड़-और चहल-पहल रहती है। लेकिन, रात 11 बजे के बाद यह शांत हो जाते हैं। लेकिन अब मुंबई की तरह दिल्ली भी रातभर गुलजार रहेगी।
राजनिवास के मुताबिक, उपराज्यपाल ने रात भर व्यवसाय संचालन के 314 आवेदनों को मंजूरी दी है। इन प्रतिष्ठानों में होटल, रेस्तरां, खान-पान की ऑनलाइन डिलीवरी, दवाएं, लॉजिस्टिक, आवश्यक उपभोक्ता वस्तुएं, परिवहन सेवाएं आदि शामिल हैं।

दिल्ली को इस बार दीवाली से पहले नाइट लाइफ का तोहफा मिला है। उपराज्यपाल द्वारा इन प्रतिष्ठानों को मंजूरी दिए जाने के बाद दिल्ली की नाइट लाइफ को एक नया अंदाज मिलेगा। इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और कारोबार के लिए भी ज्यादा अच्छा माहौल तैयार होगा।
वर्षों से लंबित थे मामले
राजनिवास के मुताबिक, ज्यादातर मामले लंबित चल रहे थे। कुल 346 आवेदनों में से 18 तो ऐसे थे जो वर्ष 2016 से लंबित थे। जबकि, 26 आवेदन वर्ष 2017 से, 83 आवेदन वर्ष 2018 से, 25 आवेदन वर्ष 2019 से, चार आवेदन वर्ष 2020 से और 74 आवेदन 2021 से लंबित थे।
राज्यपाल ने जताई नाराजगी
श्रम विभाग द्वारा इन आवेदनों पर समय से कार्रवाई नहीं करने पर उपराज्यपाल ने नाराजगी भी जाहिर की है। राजनिवास के मुताबिक, ऐसा करने के पीछे कोई ठोस वजह भी नहीं बताई गई। श्रम विभाग से सभी आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के भी निर्देश दिए हैं।
ये चुनौतियां भी होंगी
– परिवहन साधन- सार्वजनिक परिवहन के तहत अभी रात में कैब, टैक्सी या ऑटो की सुविधा उपलब्ध है। मेट्रो सेवाएं आधी रात तक हैं
– सुरक्षा- दिल्ली पुलिस के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी
इन शहरों में नाइट लाइफ
मुंबई- मरीन-ड्राइव, चौपाटी बीच, नरीमन प्वाइंट और फोर्ट रोड, समुद्र तटों की सैर, सड़क किनारे ढाबों एवं रेस्तरां के लिए मशहूर
कोलकाता- यहां बड़ी संख्या में नाइट कल्ब, पब, डांस बार हैं। दोपहर की तुलना में रात में ज्यादा रौनक रहती है-
गोवा- युवाओं को गोवा का समुद्र तट ही नहीं बल्कि नाइट लाइफ भी आकर्षित करती है। अंजुना बीच पर रातभर चहल-पहल रहती है-
बेंगलुरू- इस शहर को पब कैपिटल ऑफ इंडिया भी कहते हैं। एमजी रोड युवाओं के बीच पार्टी करने के लिए खासा लोकप्रिय है।
कारोबारियों ने किया फैसले का स्वागत
दिल्ली में 24 घंटे प्रतिष्ठानों को खोलने के फैसले का बार, रेस्टोरेंट समेत अन्य व्यापारियों ने स्वागत किया है। बार-रेस्टोरेंट करोबारियों का कहना है कि इससे न सिर्फ व्यापार बढ़ेगा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कनॉट प्लेस ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और रेस्टारेंट कारोबारी मनप्रीत सिंह ने कहा कि हम फैसले का स्वागत करते हैं। हम लंबे समय से इसे लेकर मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नाइट लाइफ में लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते हैं लेकिन मुझे लगता है कि सड़कों पर ज्यादा लोग निकलेंगे तो सुरक्षा अपने आप बढ़ेगी।
व्यापार को बढ़ावा मिलेगा
24 घंटे प्रतिष्ठान खोलने के निर्णय को लेकर सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा का कहना है कि एलजी का यह निर्णय व्यापार के दृष्टिकोण से अच्छा कदम है। कोरोना के बाद यह फैसला कारोबार को बढ़ावा देने वाला है। इसका साकारात्मक असर होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी कारोबारी इस फैसले से बेहद खुश हैं, क्योंकि यह करीब छह सात साल पुरानी मांग है। अब कारोबारियों की मांग को माना गया है। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली की जनता खासतौर पर नाइटलाइफ के शौकीन लोग बेहद खुश हैं।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश