नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। भले ही तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही, लेकिन आखिरी मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।
भारतीय गेंदबाजों का जलवा
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में सिर्फ 236 रनों पर सिमट गई। भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने दो सफलताएं हासिल कीं। कुलदीप यादव, सिराज, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा को भी एक-एक विकेट मिला। गेंदबाजों की सटीक लाइन और लेंथ के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे।
रोहित-कोहली की जोड़ी ने मचाया धमाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद मजबूत रही। कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान में उतरे और फिर शुरू हुआ रन बरसाने का सिलसिला। रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 33वां शतक लगाया, वहीं कोहली ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को 38.3 ओवर में ही जीत दिला दी।
कोहली ने रचा नया इतिहास
इस मुकाबले में विराट कोहली ने न केवल अर्धशतक लगाया, बल्कि वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। कोहली अब 14,235 रनों के साथ इस फॉर्मेट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं। यही नहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए 70वीं बार 50+ स्कोर बनाकर कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
श्रेयस अय्यर की चोट से चिंता
मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए। बीसीसीआई की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है और मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
ऑस्ट्रेलिया की पारी ढही
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भले ही मजबूत रही हो, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में वापसी की। मिचेल मार्श (41) और ट्रेविस हेड (29) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े, पर उसके बाद रन गति थम गई। मैट रेनशॉ (56) ने सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके और टीम 236 पर सिमट गई।
भारत की ओर से सभी गेंदबाजों को सफलता
इस मुकाबले में भारत के सभी गेंदबाजों ने विकेट झटके। तेज गेंदबाजों ने शुरुआती ब्रेकथ्रू दिए तो स्पिनरों ने मिडल ओवरों में रन रोककर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दबाव में डाला।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश