नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- लोकसभा चुनावों के आगाज के साथ ही पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर राजनीतिक सरगर्मिया तेज हो गई है। जिसे देखते हुए पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने भी अब अपना संपर्क अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी लोगों का आर्शीवाद लेने के लिए नजफगढ़ विधानसभा के दिचाऊं कलां गांव में पंहुची जहां ग्रामीणों ने पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत करते हुए उनके ऊपर पैसों की बरसात सी कर दी। साथ ही पूरे गांव ने सर्वसम्मति से कमलजीत सहरवात को अबकि बार 8 लाख पार के वादे के साथ जीताने का आश्वासन दिया।
दिचाऊं गांव में हुए भव्य स्वागत से गद्गद श्रीमति कमलजीत सहरावत ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह 14 साल से लगातार राजनीति में है और एक पार्षद के रूप में वो दक्षिण दिल्ली की मेयर भी रही लेकिन उन्होने हमेशा दिल्ली के विकास की ही बात की। दक्षिणी दिल्ली में बगैर भेदभाव के विकास कार्य कराये और यूएनओ तक अपनी दिल्ली का नाम किया तथा वहां से भी दिल्ली के लिए प्रोजेक्ट पास कराये। उन्होने कहा कि जब वह यूएनओं से प्रोजेक्ट पास करा सकती है तो अपने लोगों के लिए अपनी सरकार से प्रोजेक्ट पास क्यों नही करा सकती। श्रीमति सहरावत ने ग्रामीणों की मांगो पर उन्हे आश्वस्त करते हुए कहा कि मै आपके साथ हूं और सदा आपके साथ मिलकर काम करती रहूंगी।
इस अवसर पर पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने गांव की तरफ से कमलजीत सहरावत को 1 लाख 11 हजार रूपये की माला पहनाई और उन्हे पूरे गांव के समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके पर गांव की महिला शक्ति रेनू, पत्नी बबली, सरोज रामकुमार, शांति पत्नी दलेल, कमला पत्नी नरेश, बबली पत्नी सिबा, रानी पत्नी सतबीर व सफाई कर्मी महिला समिति ने नोटो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मानसिंह, गंगादत्त पार्षद बांके पहलवान ने कमलजीत सहरावत व नीलम कृष्ण पहलवान का पगड़ी बांधकर स्वागत किया तथा कमलजीत सहरावत को चरखा भी भेंट किया गया। वहीं पुरूष शक्ति में सुखचैन, भूपसिंह, मंजीत औलख, सतीश शौकीन, मानसिंह तहलान, रणबीर सिंह पत्रकार, भूपसिंह, रमेश, एडवोकेट श्याम तहलान, श्याम पंडित जी, कर्ण सिंह, राकेश ठेकेदार, पंकज शौकीन, औमबीर मंडल अध्यक्ष, बिल्लु पुत्र दलबीर सिंह, सर्वम-दिलबाग, मास्टर धर्मबीर सिंह, रोहित सांगवान, जिलेसिंह नं भी नोटों की माला पहनाकर कमलजीत का स्वागत किया। गांव की तरफ से कुल 11 लाख 11 हजार की राशि आर्शीवाद के रूप में भेंट की।
इस स्वागत समारोह में पूर्व पार्षद सत्यपाल मलिक, पार्षद बांके पहलवान, पूर्व विधायक अजीत खरखड़ी, पार्षद अमित खरखड़ी, मुनेश यादव, सुरेश शर्मा, संदीप शौकीन, हरेन्द्र सिंघल, रमेश शौखन्दा, औमबीर शौकीन, कृष्ण यादव, सुधीर यादव व शिव कुमार शौकीन भी शामिल हुए।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर