नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- भारत की अग्रणी फिनटेक कंपनियों में से एक बैंकिट ने पिछले दो सालों के दौरान अपने प्रमुख एजेंट प्रोग्राम के तहत कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने की घोषणा की है। अपनी विकास यात्रा की पुष्टि करते हुए इस फिनटेक उद्यम ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 34,911 एजेन्ट्स तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 30,363 एजेन्ट्स को सफलतापूर्वक अपने साथ जोड़ा है।
दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई तथा बिहार के गोपालगंज और सीवान जैसे शहरों से बड़ी संख्या में एजेन्ट्स कंपनी के साथ जुड़े हैं। इसके अलावा बैंकिंग के एजेन्ट प्रोग्राम से जुड़ने वालों में 6-7 फीसदी महिलाएं हैं। प्रोग्राम की सफलता से प्रेरित होकर अब कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1,00,000 एजेन्ट्स के नामांकन का लक्ष्य तय किया है।
आधुनिकीकरण, डिजिटलीकरण, ज़रूरी बैंकिंग सेवाओं के इस दौर में आज भी तकरीबन आधी आबादी डिजिटल साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन से वंचित है। बैंकिट डिजिटल एवं फाइनैंशियल सेवाओं से वंचित उपभोक्ताओं/ प्रवासियों की इन चुनौतियों को दूर करता है। यह ग्रामीण, अर्द्ध ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को आधुनिक, सुविधाजनक और सरल तरीकों से बुनियादी फाइनैंशियल एवं बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता है।
इस उपलब्धि पर बात करते हुए बैंकिट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि पिछले दो सालों के दौरान अपने प्रमुख बैंकिंट एजेन्ट प्रोग्राम के तहत हमने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। बैंकिट में हम सर्वश्रेष्ठ फिनटेक समाधान उपलब्ध कराते हैं जो हमारे उपभोक्ताओं की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करते हैं। हमें विश्वास है कि आगामी वित्तीय वर्ष हमारे लिए कई और सफलताएं लेकर आएगा और जहां तक एजेन्ट प्रोग्राम का सवाल है, हम एक के बाद एक नई उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे।’


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका