
बिहार/ प्रियंका सिंह/- नालंदा जिले के हरनौत बाजार में एक दर्दनाक घटना ने स्थानीय समुदाय को हिला दिया है। यहां एक 27 वर्षीय बीआरसी (ब्लॉक संसाधन केंद्र) कर्मचारी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार, जो सीतामढ़ी जिले के निवासी थे, हरनौत बीआरसी में ब्लॉक प्रोग्राम प्रबंधक (बीपीएम) के पद पर कार्यरत थे।
सूत्रों के मुताबिक, मनीष कुमार पिछले कुछ दिनों से नौकरी को लेकर तनाव में थे और वह एक किराए के चार मंजिला मकान में अकेले रहते थे। बुधवार सुबह मोहल्ले वालों ने मकान के पीछे मनीष की लाश देखी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह छत से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो सकती है।
हरनौत थाना के थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने मामले की पुष्टि की और बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। मौके से शराब का पाउच भी बरामद किया गया है और साक्ष्य एकत्र करने के लिए एफएसल को बुलाया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ भेजा गया है और परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है।
अभी तक इस रहस्यमयी मौत की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, और प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है।
More Stories
चंद्रपुरी में नेपाली मजदूर ने महिला से की लूट की कोशिश, भीड़ ने जूतों से की पिटाई
बिना वेतन फिर से देशसेवा करने हेतु प्रधानमंत्री जी को भेजा ईमेल- रणबीर सिंह
यात्रियों को राहत: चारधाम हेलीकॉप्टर सेवा दोबारा शुरू, सुरक्षा कारणों से हुई थी बंद
11 मई मदर्स डे पर विशेष- मां के मातृत्वभाव से ही संतान का कल्याण
अ.भा.क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप के सहयोग से आरजेएस पीबीएच का 356वां वेबिनार आयोजित.
हरिद्वार: गुंडई के बीच खुद को ही लगी गोली, चौराहे पर खुलेआम हंगामा, पुलिस जांच में जुटी