
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/भावना शर्मा/- बहादुरगढ़ में प्रशासन की लापरवाही के चलते सड़कों पर आवारा पशु हादसों का कारण बन रहे है। वाहन चालक उक्त पशुओं को बचाने के चक्कर में अपनी जान तक गंवा रहे है। गुरूवार को दो अलग-अलग हादसों में 3 युवकों की मौत हो गई और करीब 4 लोग घायल हो गये।
पहला हादसा दिल्ली से बहादुरगढ़ की तरफ आते समय रोहतक रोड पर जेजे अस्पताल के सामने बुधवार रात करीब एक बजे कुत्ते को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे मेट्रो पिल्लर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चालक समेत दो की मौत हो गई तथा चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों की पहचान दिल्ली के तिलकपुर कोटला निवासी दीपक व मोहित के रूप में हुई है। सभी आपस में दोस्त थे। घायलों को अस्पताल के बाहर खड़े लोगों ने तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शहर के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में इत्तफाकिया कारवाई की है।
दिल्ली के नजफगढ़ के तिलकपुर कोटला निवासी 25 वर्षीय दीपक अपने दोस्त 20 वर्षीय मोहित आशीष, योगेश, मोहित और साहिल के साथ एसेंट कार संख्या डीएल- 7 सीएल-1874 में सवार होकर दिल्ली से बहादुरगढ़ की तरफ आ रहे थे। कार दीपक चला रहा था। बुधवार रात करीब एक बजे बहादुरगढ़ के जेजे अस्पताल के पास पहुंचने पर कार के आगे अचानक एक बेसहारा कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में दीपक कार पर अपना संतुलन नहीं रख सका और तेज रफ्तार कार बाई और सड़क – किनारे मेट्रो यार्ड की लाइन के पिल्लर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक दीपक व पीछे बैठे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य युवक घायल हो गए। जेजे अस्पताल के बाहर खड़े लोगों ने तुरंत कार में सवार लोगों को संभाला और पुलिस को सूचित किया। एमआइई चौक से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से कार से सभी घायलों को बाहर निकाला और जेजे अस्पताल में भर्ती कराया। चारों घायल आइसीयू में हैं। इनमें से मोहित की हालत नाजुक बताई जा रही है।
दूसरे हादसे में बेसहारा गोवंश को बचाने के चक्कर में सेक्टर नौ के मुख्य रोड पर महर्षि दयानंद पार्क के पास संतुलन बिगड़ने से एक कार सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट में जाकर पलट गई। इससे कार चालक की मौत हो गई जबकि उसमें सवार तीन युवक बच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
शहर के हरिनगर स्थित शिव चौक निवासी 27 वर्षीय सौरव पुत्र कुलदीप अपने दोस्त निक्कू, मोहित व साहिल के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से बहादुरगढ़ आ रहे थे। कार सौरभ चला रहा था। रात करीब 10 बजे जब वे सेक्टर नौ बाईपास से मुड़कर महर्षि दयानंद पार्क के पास पहुंचे तो अचानक उनके सामने बेसहारा गोवंश आ गया। उसे बचाने के चक्कर में सौरभ का कार से संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे ग्रान बेल्ट में जाकर पलट गई। इस दौरान दुर्भाग्य से खिड़की खुल गई और चालक सौरव उससे निकलकर बाहर गिर गया। उसके सिर समेत अन्य अंगों में गंभीर चोट आई। इस घटना में उसके तीनों दोस्त सकुशल रहे और तुरंत उसे तुरंत जेजे अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सेक्टर नौ चौकी से पुलिस अस्पताल में पहुंची और स्वजनों के बयान लिए। वीरवार को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि रात को यह हादसा हुआ था। सौरभ को मौत हो गई व तीन युवक बच गए। गोवंश को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। बहादुरगढ़ में ही कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा