नई दिल्ली/- हाल ही में लॉन्च किया गया एयर कैरियर अकासा एयर ने पालतू जानवरों को अपने साथ उड़ान भरने वाले पेट लवर्स को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए फ्लाइट में पालतु जानवर साथ ले जाने की अनुमति दे दी है। इसके लिए बुकिंग 15 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि पालतू जानवरों के साथ पहली उपलब्ध अकासा एयर फ्लाइट 1 नवंबर को उड़ान भरेगी। बता दें कि एयर इंडिया, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट और विस्तारा पहले से ही पालतू जानवरों को बोर्ड पर ले जाने की अनुमति देते हैं। फिलहाल अकासा एयर ने अपने पहले 60 दिनों का प्रदर्शन संतोषजनक बताया है। वहीं यात्रियों का डाटा लीक होने के मामले में माफी मांगी।
एविएशन कंपनी अकासा एयर का प्रदर्शन ऑपरेशन शुरू होने के पहले 60 दिनों में ‘संतोषजनक’ रहा है। एयरलाइन के सीईओ विनय दुबे ने यह जानकारी दी। अकासा एयर ने इस साल अगस्त में ऑपरेशन शुरू किया थां कंपनी के बेड़े में 6 विमान है और मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक बेड़े का आकार बढ़ाकर कुल 18 विमान तक करने की योजना है। दुबे ने यहां कहा, हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं।

72 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर
विनय दुबे ने कहा कि हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं। अकासा एयरलाइन योजना के अनुसार ही चल रही है। कंपनी इस समय रोजाना 30 उड़ानें भर रही है। अकासा एयर ने बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट की 72 यूनिट का ऑर्डर दिया है। एयरलाइन कोशिश हर महीने दो नए विमान को जोड़ने की है। कंपनी हर 12 महीने में 12 से 14 विमानों को जोड़ने की तैयारी कर रही है। मार्च 2023 के अंत तक अकासा एयर के बेड़े का आकार 18 विमान हो जाएगा और अगले चार वर्षों में, एयरलाइन 54 अतिरिक्त विमान जोड़ेगी, जिससे उसके कुल बेड़े का आकार 72 विमान हो जाऐगें। बता दें कि शेयर बाजार निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला द्वारा समर्थित इस एयरलाइन ने 7 अगस्त को वित्तीय राजधानी से अहमदाबाद के लिए उड़ान के साथ अपना परिचालन शुरू किया था. तब से, इसने चेन्नई, कोच्चि, बेंगलुरु तक रूट नेटवर्क का विस्तार किया है। इसके अलावा यह जल्द ही यात्रियों को पालतू जानवर (कुत्ता, बिल्ली) अपने साथ ले जाने की इजाजत देगी। एयरलाइन के मुताबिक, सात किलो तक के पालतू जानवरों को केबिन में ले जाने की अनुमति होगी। जबकि इंडिगो और एयर एशिया में इसे लेकर अलग नियम हैं।
अहमदाबाद-बेंगलुरु मार्ग पर अतिरिक्त फ्लाइट
अकासा ने पहले कहा है कि कंपनी एग्रेसिव रूप से अपना ऑपरेशन बढ़ा रही है और 10 अक्टूबर, 2022 तक 9 मार्गों को कवर करते हुए प्रति सप्ताह 250 उड़ानें पार करेगा। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि वह दिल्ली को अपने छठें गंतव्य के रूप में शामिल कर रही हैं इसके अलावा, यह अहमदाबाद-बेंगलुरु मार्ग पर 7 अक्टूबर से एक अतिरिक्त डेली फ्लाइट भी शुरू करेगी।
राकेश झुनझुनवाला का है निवेश
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला अकासा एयर के फाउंडर थे। राकेश झुनझुनवाला के पास अकासा एयरलाइंस के करीब 40 फीसदी शेयर थे। वहीं उनकी पत्नी रेखा और उनकी हिस्सेदारी को मिला दिया जाए तो ये आंकड़ा 45.97 फीसदी तक हो जाता है। वहीं, दूसरे नंबर पर अकासा एयरलाइन में सबसे बड़ी हिस्सेदारी विनय दुबे की है, जिनके पास करीब 16 फीसदी शेयर हैं। इसके अलावा संजय दुबे, नीरज दुबे, कार्तिक वर्मा और माधव भटकुली भी अकासा के प्रमोटर्स हैं। अकासा एयर ने 7 अगस्त 2022 से अपनी कर्मशियल उड़ान की शुरुआत की थीं हाल ही में अकासा एयर लाइन के डेटा से.यात्रियों की डिटेल्स लीक हो गई थी। इसको लेकर एयरलाइन ने मांफी मांगी थी। राकेश झुनझुनवाला की हाल ही में डेथ हो गई है।


More Stories
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा