नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला में फर्जी दस्तावेज बनाकर कंपनियो व लोगों को चुना लगाने के मामले लगातार बढ़त जा रहे है हालांकि यह धोखाधड़ी फोन खरीदने के मामले ज्यादा दिखाई दे रही है। ऐसे ही एक मामले में उत्तमनगर के बाद अब डाबड़ी थाना पुलिस ने भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फाइनेंस से फोन खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
इस मामले में अतिरिक्त डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने बताया कि 10 जुलाई को डाबड़ी पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फाइनेंस कंपनी को चुना लगा मोबाइल फोन खरीदने वाले एक शख्स व उसकी सहयोगी एक युवती को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेम पुत्र सिया राम निवासी आरजेड-159 अम्मलिका एन्क्लेव, काकरोला नई दिल्ली, आयु- 23 वर्ष ने पहले बजाज फाइनेंस के नाम से 5400 की डाउन पेमेंट पर फोन का फाइनेंस कराया और फिर उक्त स्टोर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड विवरण प्रदान किया जिसमें नवीन श्रीवास्तव पुत्र गोपाल श्रीवास्तव का नाम बताया गया था। संदेह होने पर, प्रबंधक श्री नूर ने दस्तावेजों का सत्यापन किया और यह पाया गया कि दस्तावेज बजाज फाइनेंस लिमिटेड के पिछले ग्राहक के थे, जिसका नाम नवीन श्रीवास्तव पुत्र उमेश श्रीवास्तव था। डाबड़ी थाने के जांचकर्ता एसआई नानू राम, सिपाही संदीप व महिला सिपाही बबली की टीम ने कपूर एंड संस के-52 सोमबाजार रोड़, राजापुरी दिल्ली के स्टोर प्रबंधक की शिकायत पर दस्तावेजों की जांच की और पाया कि सभी दस्तावेज फर्जी है और आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी प्रेम व उसकी महिला साथी त्रिशला पुत्री गणेश ठाकुर निवासी महावीर एन्क्लेव पालम दिल्ली, आयु- 29 वर्ष को भी गिरफ्तार कर सभी फर्जी व असली दस्तावेज जब्त कर लिये है।


More Stories
तेज पेट्रोलिंग और त्वरित कार्रवाई से कश्मीरी गेट पुलिस ने शातिर लुटेरा दबोचा
जलवायु परिवर्तन का असर पूरे विश्व पर है, मौसम का चक्र बदल चुका है
नजफगढ़ में संतों का भव्य समागम, सनातन किन्नर अखाड़ा ने नववर्ष पर किया गुरु पर्व का आयोजन
इंडिया हैबिटेट सेंटर में आरजेएस पॉजिटिव मीडिया का विजन 2026 प्रस्तुत
26 किलोमीटर की अनुशासित दौड़ के साथ BRG ने किया 2026 का जोशीला आगाज
कश्मीरी गेट में लुटेरा रंगेहाथ गिरफ्तार, सतर्क पुलिस गश्त से बड़ा खुलासा