
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/- सोमवार को बीएसएफ छावला 25वीं बटालियन के परिसर में 14वें चरण के रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमति नीमूबेन बामभानिया जी उपस्थित हुई। उन्होने रोजगार मेले में भारत सरकार के तहत विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित हुए करीब 285 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को न केवल बधाई दी बल्कि उन्हे भारत को विकसित भारत बनने के लिए काम करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर बीएसएफ के महा निरिक्षक मुख्यालय दिनेश कुमार यादव व उप-महानिरिक्षक अवतार सिंह साही तथा 25वीं बटालियन के 2आईसी हरभजन सिंह के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी, एसओएस और जवान तथा नियुक्ति प्राप्त कर्ताओं के परिवार के सदस्या भी उपस्थित रहे।


प्रधानमंत्री के प्रमुख मिशन रोजगार मेला के तहत 14वें चरण के कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया। कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री ने चयनित युवाओं को संबोधित किया और देश भर के 45 स्थानों पर सुबह 10ः30 बजे सरकारी विभागों और संगठनों में नव नियुक्त युवाओं को 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों को एक क्लिक कर जारी किया। नए भर्ती हुए लोग केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में शामिल होंगे, जैसे गृह मंत्रालय यानी बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ और असम राइफल्स, डाक विभाग और वित्तीय सेवा विभाग (भारतीय स्टेट बैंक)। नवनियुक्त भर्ती होने वाले लोगों को ’कर्मयोगी प्रारम्भ’ के माध्यम से बुनियादी प्रशिक्षण लेने का अवसर मिलेगा, जो ’जीओटी कर्मयोगी पोर्टल’ पर उपलब्ध एक ऑनलाइन मॉड्यूल है। जिसमें 1400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जो भर्ती होने वाले लोगों को अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे।

परिसर में भारत सरकार की खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री (एमओएस) नीमुबेन जयंतीभाई भामनिया ने छावला परिसर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर 285 सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिन्होंने भारत सरकार के तहत विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए अर्हता प्राप्त की है। उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी दिन-रात लगातार काम कर देश को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में लगे है और देश के युवाओं से यही अपेक्षा करते है कि वे भी भारत के विकास का आधार बने। उन्होने बताया कि भारत सरकार युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजनाऐं चला रही है। जिससे करोड़ों युवा आज भारत को विकसित भारत बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। साथ ही उन्होने बताया कि इस तरह से रोजगार मेलों का आयोजन कर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने का उद्देश्य सिर्फ चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है न कि किसी तरह का ख्याति या प्रचार पाना है।

कार्यक्रम के अंत में उपमहानिरिक्षक श्री साही ने मुख्यअतिथि व कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
More Stories
Nazafgarh metro 1 to 15 may 2025 PDF
एक देश, एक चुनाव से मजबूत होगा लोकतंत्र – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
रामनगर में बाइक एक्सीडेंट से एक युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती
पंचकेदारों में द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट खुले, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
CPEC का अफगान विस्तार: चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच नए त्रिपक्षीय सहयोग की शुरुआत
नारायणपुर मुठभेड़ में बड़ी सफलता, टॉप नक्सली कमांडर ढेर, एक जवान शहीद