उत्तराखंड/पौड़ी/अनीशा चौहान/- उत्तराखंड के पौड़ी शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग पर एक भयावह बस दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पौड़ी तहसील के कोठार बेंड के पास हुआ, जहां बस अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए।
हादसे का विवरण और बचाव कार्य
मिनी बस, संख्या UK12PB0177, पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर की ओर लगभग 3 बजे रवाना हुई थी। यह दुर्घटना करीब 4 बजे हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 20 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी को गंभीर चोटों के साथ पौड़ी जिला चिकित्सालय भेजा गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को श्रीनगर के उप जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने परिवहन विभाग को हादसे के कारणों की जांच करने को कहा और यह सुनिश्चित किया कि पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाए।
उत्तराखंड स्पीकर ने जताया शोक
उत्तराखंड विधानसभा की स्पीकर रितु खंडूरी ने इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पौड़ी-सत्यखाल-देवलचौंरी मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।” उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ ही, उन्होंने बाबा सिद्धबली जी से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
यह हादसा पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है, और लोग पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी