नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ विक्की झा– बच्चे देश के आने वाले भविष्य है, इसीलिए उनको स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी देश के आज पर निर्भर हैं। इसी तरह की सोच रखने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मनसुख मंडावीया ने 26 फरवरी को “पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस” का शुभारंभ किया हैं। बच्चों के स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बनाए रखने के लिए पोलियो का टीकाकरण कराना बहुत ही आवश्यक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावीया ने पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का शुभारंभ करते हुए अपने टि्वटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें भी साझा की है। जिसमें वह बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते तथा उनके साथ समय बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि, “दो बूंद जिंदगी की… 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने हेतु, आज 26 फरवरी के दिन “पोलियो नेशनल इम्यूनाइजेशन डे–2022″ की शुरुआत की गई है। भारत के स्वस्थ भविष्य के निर्माण के लिए यह अति आवश्यक है कि, हम अपने बच्चों को स्वस्थ रखें, मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मनसुख मंडाविया, भारतवासी एवं सभी परिजनों से आग्रह करूंगा कि वह आगे आए और अपने बच्चों को पोलियो का ड्रॉप अवश्य पिलाएं।” बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर उठाया यह कदम सराहनीय हैं। हम सभी भारतीयों को अपने बच्चों का पोलियो टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए इसीलिए हमारा आपसे अनुरोध है कि, पोलियो टीकाकरण दिवस शुभारंभ के दिन टीकाकरण जरूर करवाएं।
महाराष्ट्र भी इस योजना के बाद कई शहरों में पोलियो टीकाकरण के व्यवस्थित कैंप लगाए जा रहे हैं हालांकि अकेम यह कैंप हर रविवार को लगाया जाता है फिर भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उठाए इस कदम के बाद लोगों के प्रति पोलियो टीकाकरण को लेकर जागी जागरूक देखने योग्य हैं।


More Stories
तेज पेट्रोलिंग और त्वरित कार्रवाई से कश्मीरी गेट पुलिस ने शातिर लुटेरा दबोचा
जलवायु परिवर्तन का असर पूरे विश्व पर है, मौसम का चक्र बदल चुका है
नजफगढ़ में संतों का भव्य समागम, सनातन किन्नर अखाड़ा ने नववर्ष पर किया गुरु पर्व का आयोजन
इंडिया हैबिटेट सेंटर में आरजेएस पॉजिटिव मीडिया का विजन 2026 प्रस्तुत
26 किलोमीटर की अनुशासित दौड़ के साथ BRG ने किया 2026 का जोशीला आगाज
कश्मीरी गेट में लुटेरा रंगेहाथ गिरफ्तार, सतर्क पुलिस गश्त से बड़ा खुलासा