नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई। जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। हालांकि, उनसे भारत को गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन वे इसमें असफल रहे। गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम के हिस्से आया, जिन्होंने 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर ओलंपिक के पिछले रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। पेरिस ओलंपिक में भारत का यह पांचवां मेडल है और पहला सिल्वर मेडल है। इसके अलावा भारत ने चार कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल जीते थे, जिसमें एक गोल्ड भी शामिल था।
नीरज पर चोट हुई हावी
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर का थ्रो करके दूसरा स्थान प्राप्त किया। नीरज के कुल 6 थ्रो में से 4 फाउल रहे। नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार ने बताया कि मैच के दौरान नीरज पर इंजरी का असर दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि इसे प्रेशर नहीं कहा जा सकता, सभी का दिन होता है और आज नदीम का दिन था। उनके पिता ने कहा कि लगातार दूसरे ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में भारत को मेडल मिला, यह बहुत बड़ी बात है।
नीरज ने रचा इतिहास
नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। आजादी के बाद नीरज ऐसे पहले एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने एथलेटिक्स में दो मेडल अपने नाम किए हैं। इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक में मेडल जीते हैं, जिनमें सुशील कुमार ने 2008 में कांस्य और 2012 में रजत पदक जीता था। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने 2016 में सिल्वर और 2020 में कांस्य पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक में ही लगातार दो कांस्य मेडल जीतकर मनु भाकर ने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया था।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी