नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मौजूदा ओलंपिक में भारत ने तीन कांस्य पदक जीते हैं और तीनों ही निशानेबाजी से आए हैं। वहीं, अब क्वालीफाइंग राउंड में नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर की दूरी फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह उनका इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उनसे अब लोगों को गोल्ड मेडल की उम्मीद है।
अगर चोपड़ा स्वर्ण पदक जीतते हैं, तो वह ओलंपिक इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ ही वह ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बन जाएंगे। ओलंपिक में अब तक पुरुषों के भाला फेंकने वालों में एरिक लेमिंग (स्वीडन 1908 और 1912), जॉनी मायरा (फिनलैंड 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान ज़ेलेंजी (चेक गणराज्य 1992 और 1996) और एंड्रियास थोरकिल्डसन (नॉर्वे 2004 और 2008) शामिल हैं।
अब तक कैसा रहा है नीरज का ये साल?
इस वर्ष चोपड़ा ने केवल तीन स्पर्धाओं में भाग लिया, लेकिन उनके अन्य प्रतिस्पर्धियों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। चोपड़ा ने मई में दोहा डायमंड लीग में 88.36 मीटर का थ्रो फेंका था। एडिक्टर में असुविधा के कारण एहतियात के तौर पर उन्होंने 28 मई को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में भाग नहीं लिया। जून में फ़िनलैंड में पावो नूरमी खेलों में वह 85.97 मीटर का थ्रो फेंककर सोना लेकर लौटे। इसके बाद उन्होंने 7 जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लिया।
अब सभी की निगाहें नीरज चोपड़ा पर हैं, जो फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच सकते हैं।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
अब जिम में नहीं होंगे पुरुष ट्रेनर, टेलर भी नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?