नई दिल्ली/- भारत के सबसे किफायती एवं सुलभ एड-टेक प्लेटफॉर्म पीडब्ल्यू(फिजिक्सवाला) ने घोषणा की है कि उसके 1600 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 99 परसेंटाइल अर्जित किये हैं और उन्हें योग्य घोषित किया गया है। नये ऐतिहासिक मापदंड स्थापित करने के अलावा, 2170 से ज्यादा विद्यार्थी अंडर 10000 रैंक में रहे। इस परीक्षा में370 से ज्यादा विद्यार्थियों ने 99.5 परसेंटाइल अर्जित किये और 20 से ज्यादा विद्यार्थियों ने 99.9 परसेंटाइल से ज्यादा अर्जित किये। ऐसा पहली बार हुआ है कि पीडब्ल्यू प्लेटफॉर्म पर लाइव पढ़ने वाले 15000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड 2022 के लिये क्वालिफाई किया है।पीडब्ल्यू की पढ़ाई की तकनीक हमेशा से विद्यार्थियों को सुलभ एवंकिफायती, श्रेणीमें सर्वश्रेष्ठ शिक्षा और अध्यापन में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने हेतुसमर्पित रही है। इस साल की उपलब्धियों से परिवार और विद्यार्थी बड़े खुश हैं, क्योंकि पीडब्ल्यू मेंउनके विश्वास का अंजाम पढ़ाई के बेहतरीन परिणामों में हुआ है। पीडब्ल्यू के विद्यार्थियों को लाइव और रिकॉर्डेड क्लासेस, डेली प्रैक्टिस पेपर्स, 24 गुणा 7 डाउट-सॉल्विंग इंजन, व्यक्तिपरक अध्ययन सामग्री और कार्यों का फायदा हुआ है, जिन्होंने विषय का ठोस ज्ञान पाने में विद्यार्थियों की मदद की है। विद्यार्थियों को अतिरिक्त अध्ययन सामग्री के लिये ऐप पर मुफ्त पीडब्ल्यू लाइब्रेरी तक पहुँच भी मिली।
संस्थापक एवं सीईओ, श्री अलख पांडे ने कहा – ”मैं इतने सारे विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्डके लिये क्वालिफाई करता देखकर बहुत खुश हूँ। यह परिणाम अध्यापन की उस विधि को सिद्ध करते हैं, जिसे हमने अपने विद्यार्थियों के लिये सावधानी से तैयार किया है, ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें। यह उपलब्धि हमारे समर्पित शिक्षकों की है, जो लगातार हमारे विद्यार्थियों के साथ जुड़े रहते हैं और तैयारी में उनकी मदद करते हैं। हम उन सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हैं, जिन्होंने इतने अच्छे अंक अर्जित किये हैं और जेईई एडवांस्ड के लिये क्वालिफाई किया है।‘’पीडब्ल्यू सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध शैक्षणिक वातावरण और अवसरों द्वारा सभी पढ़ने वालों की ऊँची महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करता है। आंशिक रूप से दृष्टिहीन विग्नेश गाइकोटी ने जीईएन-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में 1274वीं ऑलइंडिया रैंकिंग पाई है और वह कास्ट-पर्सन्स वाली डिसेबिलिटी पीडब्ल्यूडी लिस्टमें फर्स्ट रैंक होल्डर हैं। विग्नेश नये मापदंड निर्मित करने और जेईई एडवांसमें सफल होने के लिये उत्सुक हैं।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
बांग्लादेश में मीडिया पर बढ़ता दबाव, एक और टीवी चैनल को मिली आगजनी की धमकी
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर