बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- बहादुरगढ रनर्स ग्रुप के धावक अब हर जगह अपनी छाप छोड रहे हैं। बीआरजी के धावक न केवल बहादुरगढ शहर का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि प्रतियोगिताओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से ईनाम भी जीत रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को गुडगाँव मे आयोजित पारस हेल्थ रन मे बहादुरगढ रर्नस ग्रुप से 210 धावक मैदान में उतरे तथा तीनों स्थानों पर कब्जा किया। रन के तहत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश भी दिया।
बीआरजी के कोच दीपक छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया की गुडगाँव, दिल्ली, एन सी आर के 900 धावको ने इसमे भाग लिया। पारस हेल्थ दौड़ का शुभारंभ डा धर्मेंद्र नागर ने किया। पारस हॉस्पिटल की मेनेजमैट टीम डा सीमा विज, रजत बजाज व अमित सिंह ने बहादुरगढ रर्नस ग्रुप को इन्वाइट किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया।

दीपक छिल्लर ने बताया कि 10 किलोमीटर ओपन वर्ग मे मनोज पहले स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में बी आर जी के धावको ने 5 किलोमीटर की दौड़ मे तीनो स्थान अपने नाम किये। 5 कि मी ओपन मे भुपत ने पहला स्थान, नवीन ने द्वितीय स्थान और लवेश ने तृतीय स्थान हासिल किया। वही हिंमासु चौथे स्थान पर रहे।
10 किमी दौड़ में गुलाब सिंह पाँचवे स्थान पर रहे। इसके साथ ही प्रवीन सांगवान, दीपक छिल्लर, नवनीत, रचित दलाल, रणबीर सांगवान, जसवीर जुन, बलजीत, सुनील, अनुराग, सुमित यादव, अभय श्रीवास्तव, बह्म प्रकाश मान, धर्मवीर, निकुंज, सुनील बेनीवाल, गीता, ओमपति, गौरव, कोमल, हितेश अहलावत, धर्मवीर, मनोज पाण्डे, नमीता पाण्डे उरीरेई, सागर औहलान, नीरज छिल्लर, अरुण विजयरण, सन्नी राणा सुमित राणा, विहान छिल्लर, कीर्ति, सन्नी, वेद प्रकाश, साहिल दलाल, अविकेश छिल्लर, मोहित, लक्ष्य, मानवी, मनोज दुहन, करीना, सोनु, सागर, परियासु, लक्षित, गिताषी, नवीन, सागर ने सफलतापूर्वक दौड पूरी कर बहादुरगढ शहर और ग्रुप का नाम रोशन किया। सभी विजेता धावकों को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।


More Stories
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
बांग्लादेश में मीडिया पर बढ़ता दबाव, एक और टीवी चैनल को मिली आगजनी की धमकी
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर
ISRO: भारत की धरती से सबसे भारी वाणिज्यिक सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद