नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बादली/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बादली स्थित समाचार क्यारी कार्यालय में हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह के दौरान मुख्यअतिथि एच यू जे के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने कहा कि आज पत्रकारिता की सत्यता व विश्वसनीयता की साख खतरे में है। इस सम्मान समारोह में कोरोना महामारी नियम 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी की पालना करते हुए पूरी सुरक्षा व धूमधाम से पत्रकारिता दिवस केे तहत सम्मान समारोह मनाया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों व समाजसेवियों ने कोरोना को लेकर खुलकर अपने विचार रखे।
समारो की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन के साथ की। इस मौके पर समाचार क्यारी कार्यालय मे कोरोना काल में शहीद हुए पत्रकार साथियों की आत्मा की शांति के लिए ,2 मिनट का मौन धारण करते हुए, समाज की वर्तमान समस्याओं व पत्रकारिता पर खुलकर अपने विचार रखे गए। इस अवसर पर अच्छे कार्य करने वाल,े खेल जगत, राजनीतिक, शिक्षा, समाज सेवा व पत्रकारिता जगत के उत्कृष्ट लोगों को सम्मानित किया गया।
समारोह में एच यू जे के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने पत्रकारिता की चुनौतियों को सामने रखते हुए पत्रकारों के समक्ष आ रही दिक्कतों पर अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि मीडिया बंधु प्रतिदिन नई ऊर्जा के साथ जनहित की सोच को सामने रखते हुए आगे बढ़ते हैं और ऐसे में सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाएं पत्रकारों का मनोबल बढ़ाती है। सरकारों को चाहिए कि वह पत्रकारों को भी अन्य कर्मचारियों की तरह सुविधाएं प्रदान करें और जिन पत्रकारों ने कोरोना के दौरान अपनी जान गवां दी है उनके आश्रितों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान करे।
जनता टीवी के संपादक प्रदीप डबास ने समाचार क्यारी समूह को बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी व संकट के इस दौर में जिस तरह से समाचार क्यारी के संपादक राजेश कुमार ने पत्रकारिता के धर्म को निभाते हुए हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह के माध्यम से पत्रकारों को बड़ा संदेश दिया है उसके लिए समाचार क्यारी समूह बधाई का पात्र है और मुझे स्वंय पत्रकार होने पर गर्व है, पत्रकारों को सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारी का बेहतर निर्वहन करना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार झज्जर पत्रकार संघ के पूर्व प्रधान संजय भाटिया ने कहा कि समाचार क्यारी ने पत्रकारिता की गरिमा और पत्रकारों के सम्मान को हमेशा कायम रखा है।
रिलायंस डेवलपमेंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक सुखबीर सिंह जाखड़ ने कहा कि वो मीडिया को लोकतंत्र का चैथा स्तंभ नहीं लोकतंत्र का प्रथम स्तंभ मानते हैं। जाखड ने कहा कि समाचार क्यारी हमेशा समाज को जागरूक करते हुए समसामयिक विषयो पर एवं कठिन परिस्थितियों में भी अपने जागरूकता के मिशन को निर्भीकता निष्पक्षता और ईमानदारी से जारी रखे हुए है। समाज में बेहतर कार्य कर रहे लोगों को लगातार सम्मानित और प्रोत्साहित कर लोकतंत्र के चैथे स्तंभ होने का अपने दायित्व का बेहतर निर्वहन कर रहा है।
कार्यक्रम में समाचार क्यारी पत्रकार समूह के संपादक राजेश कुमार ने सभी सम्मानित जनों का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नेक नियत व सोच के साथ यदि कदम आगे बढ़ाए जाएं तो निश्चित तौर पर सामाजिक समरसता का संदेश पत्रकारिता के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है, राजेश कुमार ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों के समक्ष आ रही चुनौतियां गंभीर चिंतन का विषय है, सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच पिसता पत्रकार आज अपने अस्तित्व, मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है, पक्षपात के आरोप झेल रहा पत्रकार, दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार व विपक्ष के घोटालों को आमजन तक पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए अपनी जान की बलि भी देने से गुरेज नहीं करता है , ऐसे में यदि लोकतंत्र की साख को बचाने का सबसे बड़ा जिम्मा है तो वह पत्रकार के कंधों पर ही है आम आदमी का विश्वास यदि है तो वह केवल पत्रकार पर ही है, ऐसे में पत्रकारों का दायित्व और भी बढ़ जाता है। सरकार को भी खुले मन से निष्पक्षता के साथ पत्रकारों के हित में निर्णय लेने पड़ेंगे, तभी लोकतंत्र के इस चैथे स्तंभ को मजबूत किया जा सकता है।
कार्यक्रम में एचयूजे के प्रधान संजय राठी, जनता टीवी के संपादक प्रदीप डबास, वरिष्ठ पत्रकार संजय भाटिया, रिलायंस डेवलपमेंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निर्देशक सुखबीर सिंह जाखड़, राजस्थान बीकानेर से बनवारी लाल बिश्नोई, डीएस सर झांसवा, अंतरराष्ट्रीय कोच व रैफरी जसवंत सिंह, हेमसा के जिला सचिव मोहित गुलिया, नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन मधु कुमारी, झज्जर से गरिमा, दिल्ली से विजय कुमार, अमित नंबरदार, सूबेदार श्री भगवान गुलिया, नरेश कुमार ,समे सिंह ,सेवाराम, अतुल कुमार, पत्रकार सुनील कुमार, ब्यूरो चीफ संजय शर्मा ,पत्रकार रवि कुमार,पत्रकार हिमांशु, देव कुमार आदि उपस्थित रहे।
-कोरोना से मरे पत्रकारों को मिले शहीद का दर्जा व एक करोड़ की आर्थिक सहायता
- हिंदी दिवस पर समाचार क्यारी कार्यालय में आयोजित हुआ सम्मान समारोह व संगोष्ठी
-कोरोना काल में दिवंगत पत्रकारों को दी गई श्रद्धाजंलि
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी