बिहार/सिमरन मोरया/- आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो पटना की एक सड़क पर कुछ युवाओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो को उनकी बड़ी बहन और आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने एक्स पर शेयर किया। इस डांस वीडियो में वो तेजस्वी के बिना सुधार न होई, गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
बहन रोहिणी ने किया पोस्ट
रोहिणी आचार्य ने तीन और वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो शेयर करते हुए रोहिणी ने लिखा है, बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं, युवा तेजस्वी की अगुवाई में बढ़ता बिहार चाहते हैं। युवाओं के साथ अनौपचारिक संवाद से उन्हें और बेहतर तरीके से समझने का अवसर प्राप्त होता है और एक नई ऊर्जा का संचार होता। युवा नेतृत्व, नई सोच के साथ ही आगे बढ़ेगा बिहार।
तेजस्वी ने युवा से किए ये वादे
वहीं एक वीडियो में तेजस्वी यादव कुछ युवाओं के साथ बैठे हुए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी राजश्री यादव भी बैठी हुई नजर आ रही हैं। तेजस्वी को युवाओं के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इसमें युवा तेजस्वी से बिहार की फिल्म सिटी के बारे में सवाल करते हैं। इसके जवाब में तेजस्वी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हमने पॉलिसी बनाई थी, बाद में इन लोगों ने उसे इंप्लीमेंट किया।
उन्हें ये भी कहा कि हमने एजुकेशन पॉलिसी बनाई, आईटी पॉलिसी बनाई, टूरिज्म पॉलिसी बनाया। यहां कोई स्टूडियो नहीं है, लेकिन हम चाहते थे कि यहां रामोजी जैसा स्टूडियो बन जाए, लेकिन हमारी सरकार चली गई। इसके बाद चाचा जी पलटी मार गए।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन