बिहार/सिमरन मोरया/- आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो पटना की एक सड़क पर कुछ युवाओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो को उनकी बड़ी बहन और आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने एक्स पर शेयर किया। इस डांस वीडियो में वो तेजस्वी के बिना सुधार न होई, गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
बहन रोहिणी ने किया पोस्ट
रोहिणी आचार्य ने तीन और वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो शेयर करते हुए रोहिणी ने लिखा है, बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं, युवा तेजस्वी की अगुवाई में बढ़ता बिहार चाहते हैं। युवाओं के साथ अनौपचारिक संवाद से उन्हें और बेहतर तरीके से समझने का अवसर प्राप्त होता है और एक नई ऊर्जा का संचार होता। युवा नेतृत्व, नई सोच के साथ ही आगे बढ़ेगा बिहार।
तेजस्वी ने युवा से किए ये वादे
वहीं एक वीडियो में तेजस्वी यादव कुछ युवाओं के साथ बैठे हुए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी राजश्री यादव भी बैठी हुई नजर आ रही हैं। तेजस्वी को युवाओं के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इसमें युवा तेजस्वी से बिहार की फिल्म सिटी के बारे में सवाल करते हैं। इसके जवाब में तेजस्वी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हमने पॉलिसी बनाई थी, बाद में इन लोगों ने उसे इंप्लीमेंट किया।
उन्हें ये भी कहा कि हमने एजुकेशन पॉलिसी बनाई, आईटी पॉलिसी बनाई, टूरिज्म पॉलिसी बनाया। यहां कोई स्टूडियो नहीं है, लेकिन हम चाहते थे कि यहां रामोजी जैसा स्टूडियो बन जाए, लेकिन हमारी सरकार चली गई। इसके बाद चाचा जी पलटी मार गए।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित