नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए उस शातिर स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर लगातार पाँच वारदातें अंजाम दी थीं। आरोपी और उसके साथी रात के अंधेरे में सड़क पर निकलते और राहगीरों के मोबाइल व चेन झपटकर फरार हो जाते। लेकिन CCTV कैमरों ने उनकी चालाकी को पकड़ लिया और पुलिस ने उन्हें ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया।
उत्तम नगर से पहाड़गंज तक पीछा
मामला उत्तम नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस टीम ने एक के बाद एक करीब 70–80 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपियों को ट्रैक करते-करते उत्तम नगर से पहाड़गंज तक पीछा किया। इस दौरान मुख्य आरोपी ऋतिक उर्फ गौरव (24 वर्ष) पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से एक सोने की चेन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
लगातार बढ़ रही थीं वारदातें
11 सितंबर को उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास एक छात्र का मोबाइल छीना गया। उसी दिन रात में हस्तसाल गाँव के पास दो महिलाओं की चेन छीनी गई। इसके बाद उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन और नवादा मेट्रो स्टेशन पर दो और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएँ हुईं। सभी मामलों में एक ही बाइक का इस्तेमाल हुआ, जो कि पहले से ही विजय विहार थाने से चोरी निकली।
पुलिस की तेज़ कार्रवाई, गिरफ़्तार आरोपी का खुलासा
18 सितंबर को पुलिस ने आरोपी ऋतिक उर्फ गौरव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अपने चार साथियों – बादल, मनीष उर्फ मोहन, मानव और हिमांशु – के साथ मिलकर स्नैचिंग करता था। सभी आरोपी पहाड़गंज थाना क्षेत्र के BC (Bad Characters) हैं और पहले भी कई मामलों में शामिल रह चुके हैं।
बरामदगी और केसों का खुलासा
पुलिस ने आरोपी से एक सोने की चेन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। इस गिरफ्तारी से अब तक 17 से ज़्यादा स्नैचिंग और वाहन चोरी के केस खुल चुके हैं, जिनमें उत्तम नगर, बिंदापुर, तिलक नगर, रंजीत नगर, शाहदरा, डाबरी और राजौरी गार्डन थाने के मामले शामिल हैं।
पुलिस टीम को सराहना
इस पूरे ऑपरेशन को SHO उत्तम नगर की निगरानी में SI जॉनी कुमार, HC जगबीर सिंह, HC नवीन, HC मुनिराज और HC आनंद ने अंजाम दिया। पुलिस आयुक्त ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई अपराधियों में सख्त संदेश देने का काम करेगी।
क्राइम हेडलाइंस (छोटी लाइनों में)
द्वारका में स्नैचिंग की सीरियल वारदातों का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
CCTV फुटेज ने खोला स्नैचर्स का पूरा गिरोह
दिल्ली पुलिस ने 17 से अधिक मामलों का किया पर्दाफाश
आरोपी ऋतिक उर्फ गौरव निकला पहाड़गंज का कुख्यात BC
सोने की चेन और चोरी की बाइक बरामद


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया