नई दिल्ली/नोएडा/उमा सक्सेना/- नोएडा में रविवार सुबह आयोजित यूनिटी रन – 5th Edition में ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। मैदान पर उतरे BRG ग्रुप के धावक किसी मिशन पर निकली टुकड़ी की तरह नज़र आए। अनुशासन, फिटनेस और एकजुटता का ऐसा प्रदर्शन हुआ जिसने बाकी प्रतिभागियों को भी प्रभावित किया।

सैकड़ों के बीच दिखा BRG का जोश
इस आयोजन में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन भीड़ के बीच BRG ग्रुप के धावक सबसे अलग नज़र आए। उनका जोश, उनकी ऊर्जा और उनका तालमेल मैदान पर साफ झलक रहा था। आयोजन स्थल पर मौजूद दर्शकों और आयोजकों के बीच लगातार चर्चा यही थी कि BRG ने इस रन को नए स्तर पर पहुँचा दिया।
दीपक छिल्लर का बयान – फिटनेस ही असली जीत
टीम BRG के लीडर दीपक छिल्लर ने साफ कहा,“हमारा उद्देश्य केवल दौड़ जीतना नहीं, बल्कि समाज को स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व से जोड़ना है। अनुशासन और टीम भावना से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। आज हमारे धावकों ने यह साबित कर दिखाया।”

5 किमी दौड़ के नतीजों ने चौंकाया
रन के नतीजों ने भी BRG ग्रुप की ताक़त को पूरी तरह सामने ला दिया।
धर्मवीर – ओवरऑल द्वितीय स्थान, आयु वर्ग में प्रथम
धर्मवीर सैनी – ओवरऑल तृतीय, आयु वर्ग में प्रथमअब्बास – 13–18 आयु वर्ग में तृतीय
राजीव कुमार – 36–50 आयु वर्ग में प्रथमराजेंद्र सिंह बावा – 50–60 आयु वर्ग में द्वितीय
राजेश कुमार – 50–60 आयु वर्ग में तृतीय
ये नतीजे इस बात का सबूत हैं कि BRG ग्रुप केवल भागीदारी के लिए मैदान में नहीं उतरा था, बल्कि पूरे आयोजन पर अपनी पकड़ बनाने आया था।
कौन-कौन धावक बने रन का हिस्सा
BRG के कई धावकों ने दौड़ को मजबूती से पूरा किया और दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। इनमें शामिल रहे – बावा सिंह, नरेंद्र सिंह, गीता, धर्मवीर सैनी, शलभ खरे, गुलाब, अमृत कौर, शमशेर, राजीव, ललिता पांडे, राजेश, अशुतोष, राजेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार त्यागी, अब्बास, रिजुल हांडा, ललित सहगल, जय प्रकाश यादव और आकाश मिश्रा।
सम्मान का पल – BRG को मिला मोमेंटो
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने टीम BRG को विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया। यह पल BRG धावकों के लिए किसी बड़ी जीत से कम नहीं था। सम्मान मिलने के बाद धावकों का मनोबल और ऊँचा हो गया और हर चेहरे पर गर्व की चमक साफ दिखाई दी।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित