
नजफगढ़/- दिचाऊं कलां वार्ड से भाजपा प्रत्याशी नीलम कृष्ण पहलवान ने सनातनी परंपरा को निभाते हुए हवन-यज्ञ का अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर दिचाऊं कलां वार्ड के साथ-साथ नजफगढ़ क्षेत्र से भारी संख्या में समर्थकों ने हवन में आहूति डाली। साथ ही इस मौके पर दिचाऊं गांव के बुजुर्गों ने अपना जीत का आर्शीवाद दिया।

भाजपा प्रत्याशी नीलम कृष्ण पहलवान पहले भी दो बार दिचाऊं कलां वार्ड से पार्षद रह चुकीं हैं। इस बार पहली बार वह एक राष्ट्रीय पार्टी यानी भाजपा से जुड़कर चुनाव लड़ रही हैं। मंगलवार को नांगलोई स्टैंड पर नीलम कृष्ण पहलवान ने अपने पति व पूर्व पार्षद कृष्ण पहलवान, परिजनों व समर्थकों के साथ मिलकर हवन-यज्ञ कर अपने चुनावी कार्यालय की शुरूआत की।

हवन के बाद नीलम कृष्ण पहलवानों ने सभी बुजुर्गों के पैर छू कर जीत का आर्शीवाद लिया। इस मौके पर समर्थकों ने नारे लगाकर अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि हम अपने हर शुभ कार्य की शुरूआत सनातनी परंपरा के साथ शुरू करते हैं और आज भी उसी परंपरा के साथ चुनावी कार्यालय की शुरूआत की गई है। उन्होने कहा कि भरत सिंह परिवार को हमेशा ही समर्थकों का भारी समर्थन मिलता रहा है और भरत सिंह परिवार ने हमेशा क्षेत्र के विकास व लोगों के कामों को सर्वोपरी रखा है।

आगे भी हम इस परंपरा को यूं ही आगे बढ़ाते रहेंगे और मैं यह विश्वास दिलाती हूं कि भरत सिंह परिवार हर व्यक्ति जनसेवा से कभी पीछे नही हटेगा। इसके साथ ही उन्होने लोगों से जीत का आर्शीवाद मांगा।
भाई कृष्ण पहलवान ने कहा कि हम सब को एकजुट होकर जीत के लिए काम होगा। तभी हम क्षेत्र का विकास सही तरीके से कर पायेंगे। वहीं दिचाऊं कलां वार्ड के भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि इस बार दिचाऊं कलां वार्ड से जीत का रिकार्ड बनेगा और नीलम कृष्ण पहलवान पूरी दिल्ली में सबसे ज्यादा मतों से विजयी होंगी।



भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पूर्व शिक्षक बीबी जी मास्टर धर्मबीर सिंह ने कहा कि दिचाऊं कलां गांव हर बार की तरह इस बार भी तन-मन-धन से नीलम कृष्ण पहलवान के साथ खड़ा है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा