
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नई उड़ान समाज सेवा संगठन ने द्वारा एवरग्रीन पब्लिक स्कूल झड़ौदा कलॉ, नजफगढ़ में प्रतिभावान छात्रों, समाजसेवी संस्थाओं, राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतू व्यक्तियों, कोरोना काल मे मददगार बने योद्धाओं एवं पैरामिलिट्री फोर्स के परिवारों की भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर संघर्षरत संस्था कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन को सम्मानित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों, अध्यापकों के अलावा सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।
महासचिव रणबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि ये ना केवल पुर्व अर्धसैनिकों का सम्मान ही नहीं बल्कि पैरामिलिट्री सर्विसेज के लाखों सरहदी चैकीदारों का सम्मान हैं। इस सफल आयोजन के लिए नई उड़ान समाज सेवा संस्थान के आयोजकों विशेष कर श्री अड़ाना साहब साधुवाद के पात्र हैं जिंहोने पैरामिलिट्री फोर्स के पूर्व अर्धसैनिकों का इस विशेष आयोजन पर सम्मानित किया।
More Stories
एक साल के लिए अमन सेहरावत हुए बैन
चोरी के आभूषणों सहित चोर पकड़ा गया, भेजा जेल
हरियाणा के धावक ने फिटनेस और दृढ़ता का दिया शानदार उदाहरण, खुशी की लहर
” ऐ साहिब! दिल की गहराइयों से”
PDA फॉर्मूले में अड़चन बने आज़म खान! मुलाक़ात से पहले की शर्तों
‘भारत दुनिया के उन 5 देशों की सूची में आ गया है -बोले पीएम मोदी