नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिसंबर 2020 में कोर्ट ने एक अपराधी को दिल्ली से 2 साल के लिए तड़ी पार करने के आदेश दिये थे लेकिन वह चोरी छुपे नजफगढ़ में रह रहा था जिसे नजफगढ़ पुलिस की सतर्क टीम ने गिरफ्तार कर सलाखों के पिछे भेज दिया है। आरोपी पर पहले से स्नेचिंग, डकैती व अवैध हथियारों से संबंधित 7 मामले दर्ज है।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि नजफगढ़ पुलिस ने एक तड़ी पार अपराधी को पकड़ा है। जिसके खिलाफ नजफगढ़ व द्वारका उत्तर थाना में कई मामले दर्ज है। अपराध की रोकथाम में लगी नजफगढ़ पुलिस की टीम के सिपाही राजेन्द्र व जितेन्द्र जब गश्त कर रहे थे तो उन्हे एक गुप्त सूचना मिली की दिल्ली से तड़़ी पार एक अपराधी नंगली सकरावती में छिपा हुआ है। टीम ने सूचना के आधार पर छापा मारकर बाबू खान नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपी बाबू खान पुत्र मो. साफी निवासी निरंजन पार्क, गली नंबर 1, नंगली डेयरी, नजफगढ़, नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी करीब 7 मामलों में शामिल रहा है। और दिसंबर 2020 में उसे एक आदेश के तहत दिल्ली से 2 साल के लिए तड़ी पार किया गया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका