नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका साउथ थाना पुलिस ने एक कुख्यात साइकिल चोर को गिरफ्तार कर 16 चोरी की साइकिलें बरामद कीं, साथ ही क्षेत्र में दर्ज 6 चोरी के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया है।
पुलिस की यह कार्रवाई जनता में बढ़ रहे असंतोष और लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच राहत लेकर आई है।
इलाके में लगातार हो रही साइकिल चोरी की वारदातों से परेशान लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थाना द्वारका साउथ के स्टाफ ने सक्रिय रूप से जांच शुरू की।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार साह (SHO) के नेतृत्व और ACP द्वारका श्री किशोर कुमार रवाला की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई।
इस टीम में HC सुधीर कुमार, HC मनोज कुमार, HC गजे सिंह, HC सुरेंद्र और कॉन्स्टेबल तुषार यादव शामिल थे।
टीम ने इलाके के 300 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और स्थानीय सूत्रों तथा तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई।
28 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 7 बजे, HC मनोज को सूचना मिली कि चोरी की घटनाओं में शामिल संदिग्ध DDA पार्क या भैंस वाला पार्क के आसपास दिखाई दे सकता है।
इसके तुरंत बाद टीम मौके पर पहुँची और घेराबंदी की।
कुछ समय बाद एक युवक गनपति चौक की ओर से साइकिल पर आता दिखा। उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह साइकिल रामफल चौक रोड, इंस्टाइल सैलून के सामने से चुराई थी। गहरी पूछताछ में उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने कई अन्य स्थानों से भी साइकिलें चुराई हैं। उसकी बताई गई जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15 और चोरी की साइकिलें अलग-अलग जगहों से बरामद कीं। इस तरह कुल 16 चोरी की साइकिलें पुलिस ने सुरक्षित मिलीं।
गिरफ्तार आरोपी का नाम अमरीश तिवारी, पिता श्री सतीश तिवारी, निवासी नन्हे पार्क, मटियाला, दिल्ली है। उसका स्थायी पता गोरखपुर, उत्तर प्रदेश का है।
आरोपी पहले भी 4 अन्य चोरी के मामलों में शामिल रह चुका है और पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।
पुलिस टीम द्वारा कुल 16 चोरी की साइकिलें बरामद की गईं, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली और दिल्ली पुलिस की तत्परता एक बार फिर साबित हुई।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश