नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/शिव कुमार यादव/- द्वारका एटीएस टीम ने द्वारका, पश्चिम और बाहरी जिलों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से 10 चोरी बाईक व स्कूटी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि स्ट्रीट क्राइम यानी स्नैचिंग और वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत द्वारका एटीएस इस तरह के मामलों में टीम वर्क के साथ काम कर रही है। एक सूचना पर आरोपियों को पकड़ने के लिए एटीएस इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई विकास यादव, एएसआई जितेंद्र, एएसआई टोपेश यादव, एचसी विजय, एचसी अमित, एचसी इंदर, एचसी सतेंद्र व सीटी प्रवीण की टीम बनाई गई। एसीपी ऑपरेशन विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी आदित्य उर्फ शिवम पुत्र भास्कर राय निवासी जनकपुरी, नई दिल्ली और सूरज बाबू उर्फ काकू पुत्र एमडी बाबू निवासी इंदिरा पार्क एक्सटेंशन, बिंदापुर, उत्तम नगर, नई दिल्ली को मेट्रो पिलर नंबर 821 के पास द्वारका से पकड़ लिया। मौके पर उनके पास से एक चोरी की स्कूटी मिली। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गणेश नाम के व्यक्ति के निर्देश पर वाहन चोरी करते हैं। जो जनकपुरी थाने का बीसी है और वाहन चोरी का गिरोह चला रहा है। चोरी के सभी वाहन वह खरीदता है। पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से 5 बाईक व 4 स्कूटी बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपी पहले भी लूट व वाहन चोरी के मामलों में शामिल रहे है। उनकी गिरफ्तारी से 10 वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया