नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- देशभर के वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने घोषणा की है कि अगले हफ्ते से टोल टैक्स पर नए रेट लागू किए जाएंगे। नई दरों के लागू होने के बाद छोटी गाड़ियों के टोल में 5 से 10 रुपये तक की कमी होने का अनुमान है। जीएसटी बचत उत्सव के मद्देनज़र यह कदम वाहन चालकों को अतिरिक्त राहत देने के लिए उठाया गया है।

नई टोल दरें: 2011-12 को आधार मानकर तय की जाएंगी
एनएचएआई ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अधीन टोल प्लाजा के लिए टोल दरें संशोधित करें। 29 सितंबर को चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया कि अब महंगाई दर 2004-05 की बजाय 2011-12 को आधार मानकर नई दरें प्रस्तावित की जाएं। आमतौर पर एनएचएआई हर साल एक अप्रैल से नई टोल दरें लागू करता है। इस साल अप्रैल में टोल दरों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन अब नई गणना के बाद यह बढ़ोतरी वापस हो सकती है और छोटी गाड़ियों को राहत मिल सकती है।

टोल दरों में अनुमानित कमी
एनएचएआई के अनुसार, 2004-05 के हिसाब से लिंकिंग फैक्टर 1.641 था, जो 2011-12 को आधार मानने पर 1.561 रह गया है। इसका मतलब है कि नई टोल दरें पिछले रेट की तुलना में कम होंगी। इस बदलाव से छोटे वाहनों के लिए टोल में औसतन 5 से 10 रुपये की कटौती होने की संभावना है। अप्रैल 2025 में की गई बढ़ोतरी भी इसी नए फॉर्मूले के तहत वापस हो सकती है।
टोल राजस्व का आंकड़ा
देश में कुल 1.5 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, जिनमें एनएचएआई के 1,087 टोल प्लाजा संचालित होते हैं। इनसे प्रतिवर्ष लगभग 61 हजार करोड़ रुपये और प्रतिदिन औसतन 168 करोड़ रुपये का टोल शुल्क वसूला जाता है। हरियाणा में एनएचएआई के अधीन 55 टोल प्लाजा हैं, जिनसे प्रतिदिन लगभग 9 करोड़ रुपये की वसूली होती है। हिसार क्षेत्र में 10 टोल प्लाजा हैं, जिनसे रोजाना 1.68 करोड़ रुपये वसूले जाते हैं।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी