नई दिल्ली/- आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली सचिवालय में बुधवार को अल्पसंख्यक आयोग के तत्वाधान में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह व अशफाक उल्लाह खान की याद में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उपस्थित मुख्य अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन व विशिष्ट अतिथि कोंडली विधायक कुलदीप कुमार, त्रिलोकपुरी विधायक रोहित कुमार मेहरोलिया तथा सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने दोनों महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि स्वरुप श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शहीद ए आजम भगत सिंह व अशफाक उल्लाह खान को याद करते हुए मुख्य अतिथि इमरान हुसैन ने कहा कि आज जिस आजाद हवा में हम सांस ले रहे हैं यह हमारे शहीदों की देन है। उन्होने अपनी देश पर अपनी जान कुर्बान कर आजादी दिलाई है। हमें अपने शहीदों को सदा याद रखना चाहिए। साथ ही उन्होने कहा कि दिल्ली में पहली बार अल्पसंख्यक आयोग को एक ऐसा कर्मठ व ईमानदार चेयरमैन मिला है जो लोगों समस्याओं को ध्यान से सुनता है और उनके बीच में जाकर उनका समाधान करता है। जाकिर भाई अल्पसंख्यकों को लगातार उनके अधिकारों व हितों के बारे में जागरूक करते रहते है। आज उनके नेतृत्व में अल्पसंख्यक आयोग की अपनी एक अलग पहचान बनी है। मैं उनके कार्यो की प्रशंसा करता हूं और यही दुआ करता हूं कि आगे भी वो इसी तरह अपना काम करते रहें।
वहीं अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने शहीद ए आजम अशफाक उल्लाह खान व भगत सिंह की कुर्बानी को याद करते हुए कहा कि वो ऐसी महान शख्सियत थे जिन्होने अपनी जान की परवाह ना करते हुए देश की आजादी के लड़े। हमे उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। ऐसा नही है कि उनमें जीने की चाह नही थी लेकिन उन्होने देशवासियों का दर्द समझा और उसके लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी। आज हम आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को मना रहे है तो अपने शहीदों के बलिदान को कैसे भूल सकते हैं। उन्होने सेमिनार में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि मंत्री इमरान हुसैन व अन्य मेहमानों का आभार प्रकट किया और अल्पसंख्यक आयोग साथ मिलकर काम करने का आहवान किया। साथ ही उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग सदा गरीबों व अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए लड़ता रहता है। हमें मजबूती के साथ काम करते हुए सभी को जागरूक करना है।


More Stories
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा