नई दिल्ली/- दिल्ली के कथित शराब घोटाले में लगातार दूसरे दिन भी गिरफ्तारी हुई है। सीबीआई की ओर से विजय नायर को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब ईडी ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को भी गिरफ्तार कर लिया है। समीर से कल सीबीआई ने पूछताछ की थी और आज ईडी ने जांच के लिए बुलाया था। कुछ देर पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब मनीष सिसोदिया को भी
गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होने कहा कि भाजपा झूठे आरोप लगाकर आप पर दबाव बनाना चाहती है।
इसके पहले सीबीआई ने मंगलवार को पहली गिरफ्तारी की। सीबीआई की टीम ने देर शाम करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद शराब करोबारी व ऑनली मच लाउडर नाम की इंटरटेनमेंट और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर को गिरफ्तार किया।
बता दें कि में सीबीआई और ईडी ने पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोसिया,अधिकारियों और शराब कारोबारियों के यहां रेड की थी। उस दौरान नायर विदेश में था और हाल में भारत लौटा है। सीबीआई के मुताबिक विजय नायर बबलफिश, और मदर्सवियर जैसी कंपनियों से जुड़ा है।
नायर पर आरोप है कि अरुण रामचंद्र पिल्लई नामक शख्स ने आरोपी अधिकारियों के लिए एक शराब कंपनी के मालिक से नायर के जरिए रिश्वत ली। ऑनली मच लाउडर एक इंटरटेनमेंट और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है जो मुंबई में संचालित होती है। कंपनी रजिस्ट्रार (आरओसी) की शुरुआती जांच में पता चला है कि नायर द्वारा स्थापित कुछ कंपनियों को रजिस्ट्री से हटा दिया गया है लेकिन अब ईडी और सीबीआई उनकी डिटेल खोज रही है।
बता दें कि यह कंपनी 2006 में रजिस्ट्रर्ड हुई थी जिसमें दो डायरेक्टर थे- विजय स्वामीनाथन नायर और गिरीश माखनलाल तलवार। जानकारी के मुताबिक 2009 में ऑनली मच लाउडर के नाम से नई कंपनी बनाई और इंवेट से अपने को अलग किया। इसके अलावा मदर्सवियर एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड 2010 में बनी जिसके डायरेक्टर विजय नायर थे।
झूठे आरोप से भाजपा बनाना चाहती है दबावः आप
आम आदमी पार्टी ने कहा कि विजय नायर और आप नेताओं के खिलाफ सभी आरोप झूठे और निराधार हैं। पार्टी ने जारी बयान में कहा, वह (विजय नायर) आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन प्रमुख हैं और इन दिनों गुजरात की कम्युनिकेशन रणनीति बनाना व उसे लागू करना उनकी जिम्मेदारी है। इससे पहले वह पंजाब के लिए भी कम्युनिकेशन की रणनीति बना चुके हैं।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित