अनीशा चौहान/- दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी एंट्री कर दी है। बुधवार को उन्होंने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ के बारे में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करके की। उन्होंने कहा, “आज की चुनाव सभा को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुःखद हादसा हुआ है, उस हादसे में हमें कुछ पुण्यात्माओं को खोना पड़ा है और कई लोग घायल हो गए हैं। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”जनसभा में दिल्ली के सातों सांसद और कई विधानसभा प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद थे।
सरकार बनाने का दावा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा, “दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है, जो गरीबों के लिए घर बनाए, जो दिल्ली को आधुनिक बनाए। दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो हर घर तक नल से जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए। इसलिए पूरी दिल्ली आज कह रही है – 5 फरवरी आएगी, AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी।” पीएम मोदी ने आगे कहा, “8 तारीख के बाद जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, तो जो भी वादे आपसे किए गए हैं, वो सारे वादे समय सीमा में पूरे किए जाएंगे। ये मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब – गारंटी पूरा होने की गारंटी।”
दिल्ली की समस्याओं पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की मौजूदा समस्याओं पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “दिल्ली के करोड़ों नागरिक सुबह-शाम अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं। ये 21वीं सदी है, इसके 25 साल बीत चुके हैं, जिसमें कांग्रेस का कार्यकाल भी देखा है, फिर 11 साल AAP की सरकार को दिया। लेकिन दिल्ली की समस्या तो वहीं की वहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “किसी ने 14 साल राज किया, किसी ने 11 साल, फिर भी वही जाम, वही गंदगी, वही टूटी-फूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, वही जलभराव, वही प्रदूषण है। पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। इन हालातों से दिल्ली को आपके वोट की ताकत बाहर निकाल सकती है।”
हरियाणा और यमुना का मुद्दा
पीएम मोदी ने यमुना नदी की सफाई पर भी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा, “जो लोग यमुना की सफाई के नाम पर वोट ले रहे थे, अब वो इससे खुद को किनारे कर रहे हैं।” पीएम मोदी ने कहा, “अगर हमारी सरकार देश के दूर-दराज के गांवों में गरीब से गरीब के घर में नल से जल पहुंचा सकती है, तो दिल्ली के घर-घर में साफ पानी क्यों नहीं पहुंचा सकती?”
केजरीवाल पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर भी हमला किया, जिसमें उन्होंने हरियाणा पर यमुना में जहर मिलाने का आरोप लगाया था। पीएम मोदी ने कहा, “हम भी यमुना का पानी पीते हैं, तमाम बड़े ऑफिसर्स, विदेशी एंबेसी के अधिकारी, कोर्ट के न्यायाधीश भी यमुना का पानी पीते हैं। क्या इस बात पर विश्वास किया जा सकता है कि दिल्ली में हमारे जैसे लोग यमुना के पानी पीते हैं, और उनकी जान लेने के लिए हरियाणा यमुना में जहर मिलाएगा?” पीएम मोदी ने इसे हार के डर से दिया गया बयान बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी।दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी एंट्री कर दी है। बुधवार को उन्होंने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ के बारे में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करके की। उन्होंने कहा, “आज की चुनाव सभा को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुःखद हादसा हुआ है, उस हादसे में हमें कुछ पुण्यात्माओं को खोना पड़ा है और कई लोग घायल हो गए हैं। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी एंट्री कर दी है। बुधवार को उन्होंने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ के बारे में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करके की। उन्होंने कहा, “आज की चुनाव सभा को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुःखद हादसा हुआ है, उस हादसे में हमें कुछ पुण्यात्माओं को खोना पड़ा है और कई लोग घायल हो गए हैं। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”


More Stories
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला