नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- दिल्ली में निगम चुनावों को देखते हुए छठ पर्व अब पूरी तरह राजनीति का अखाड़ा बन गया है। दरअसल दिल्ली में 30 प्रतिशत पूर्वांचलियों को लेकर आप व भाजपा में घमासान मचा हुआ है जिसके चलते दोनो पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। केजरीवाल ने कोरोना महामारी को दरकिनार करते हुए जिस तरह से छठ पूजा की इजाजत दे दी है उसे देखते हुए अब भाजपा भी छठ पूजा की तैयारियों में लग गई है और पूर्वांचलियों को खुश करने के लिए घाटों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है जबकि आप विधायक आरोप लगा रहे है कि भाजपा घाटों का निर्माण नही करने दे रही है।
यहां बता दें कि 2021ः दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल राजधानी में यमुना नदी के किनारे छठ पूजा की अनुमति नहीं दी है. हालांकि दिल्ली में अन्य जगह छठ पूजा की तैयारियां चल रही हैं। वहीं, छठ पर्व को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सियासत तेज होती जा रही है। इस बीच आप विधायक विनय मिश्रा और सोमनाथ भारती ने भाजपा पर छठ घाट नहीं बनाने देने का आरोप लगाया है। अब इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कूद गए हैं।
आम आदमी पार्टी के विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि पिछले 30 सालों से दुर्गा पार्क द्वारका में छठ पूजा हो रही है, लेकिन इस बार भाजपा मेयर ने घाट बनने से रोक दिया। मैं धरने पे बैठा हूं, पूजा होगी तो यहीं होगी। साथ ही कहा कि पूर्वांचल के लोगों के साथ भाजपा का अक्सर दोगलापन रवैया रहता है। छठ महापर्व तो देश का महापर्व है, इसे बिल्कुल बर्दास्त नहीं करेंगे।
वहीं इससे पहले आप विधायक सोमनाथ भारती ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि नेताओं ने पुलिस का दुरुपयोग कर जेसीबी मशीन को छठ घाट बनाने से रोक दिया तो मैंने खुद कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर भगवान श्रीराम के गिलहरियों (रामसेतु प्रसंग) के तरह खुद फावड़े से घाट बनाने का काम फिर से जेसीबी मशीन आने तक जारी रखा. छठी मैया की जय!
वहीं, सीएम केजरीवाल ने सोमनाथ भारती के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा,’छठ पूजा के आयोजन में इस तरह विघ्न डालना सही नहीं है। हम सबको मिलकर इसका आयोजन करना चाहिए और फिर मिलकर छठी मैया की पूजा करेंगे, तभी तरक्की होगी। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली में छठ पूजा पर 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है. जबकि इसके लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। छठ वाले दिन दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि वह नियमों को तोड़ते हुए पर्व मनाने के लिए नदी के आसपास के इलाकों में जाएगी। उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह कदम ‘पूर्वांचलियों की धार्मिक आस्थाओं से खेलने’ जैसा है। वहीं, पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने ट्वीट किया। ‘छठ पूर्वांचल के भाइयों और बहनों के लिए सबसे बड़ा त्योहार है और उस पर प्रतिबंध लगाना उनकी मान्यताओं के साथ खेलने जैसा है.। केजरीवाल जी, मैं खुद यमुना में जाऊंगा और सुनिश्चित करूंगा कि छठ पूजा वहां हो. अगर आप मुझे रोक सकें तो रोक लीजिए।
यही नहीं, डीडीएमए ने 30 सितंबर को जारी एक आदेश में कोविड-19 के मद्देनजर नदी के किनारों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ समारोह पर रोक लगा दी थी। भाजपा सांसद तिवारी ने आप सरकार पर दबाव बनाने के लिए ‘रथ यात्रा’ निकालकर छठ प्रतिबंध के खिलाफ भाजपा की दिल्ली इकाई के विरोध का नेतृत्व किया था। इस दौरान तिवारी समेत कई लोग घायल हुए थे। यही नहीं, 30 अक्टूबर को मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनसे पूर्वांचलियों को यमुना के किनारे त्योहार मनाने से नहीं रोकने का आग्रह किया था। इसके साथ उन्होंने दिल्ली सरकार पर छठ पूजा को लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया। वहीं, आप विधायक संजीव झा ने उप राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि छठ पूजा से नदी प्रदूषित नहीं होगी, क्योंकि छठ में आस्था रखने वाले अनुष्ठान के लिए घाटों की सफाई करते हैं. कृपया इसकी इजाजत दें।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने शहर के छठ घाटों पर विभिन्न सुविधाएं सुलभ कराने के लिए 41.60 लाख रुपये आवंटित किए हैं। एसडीएमसी महापौर मुकेश सूर्यन ने बताया कि सभी 104 वार्डों में छठ पूजा के दौरान घाटों पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निकाय ने 41.60 लाख रुपये का बजट आवंटन किया है।. इस दौरान घाटों के पास स्ट्रीट लाइट और सड़कों की सुविधा को बढ़ाने, अन्य सुविधाओं के अलावा उचित स्वच्छता और सफाई सुनिश्चित करने के लिए एसडीएमसी के प्रत्येक वार्ड में दो घाटों के लिए 40,000 रुपये आवंटित किए गए हैं।
-छठ पूजा को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही दोनो पार्टियां
More Stories
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
AAP ने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, कांग्रेस के खिलाफ उतारे 11 प्रत्याशी
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय: एससी-एसटी आरक्षण में उप-वर्गीकरण को मंजूरी
कोचिंग हादसे में दिल्ली हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, सरकारी सिस्टम को ठहराया जिम्मेदार
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..
पश्चिमी जिला में पुलिस के 5 पीएम अभियान का दिख रहा व्यापक असर