नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- पूर्वी दिल्ली के शहादरा जिला के विवेक विहार थाना अंतर्गत कस्तूरबा नगर में गणतंत्र दिवस पर युवती का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले में पलिस ने नौ आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो नाबालिग को भी हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएंगी।
गौरतलब है कि शाहदरा जिले के कस्तूरबा नगर में गणतंत्र दिवस पर एक युवती के साथ हैवानियत का मामला सामने आया था। मामले में तीन लोगों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था। इसके बाद कुछ लोगों ने पीड़ित युवती के बाल काटकर, उसके चेहरे पर कालिख पोत दी। उसके बाद पीड़ित युवती को जमकर पीटा गया। उसे चप्पलों की माला पहना कर मोहल्ले में घुमाया. गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। .बताया जा रहा है कि कस्तूरबा नगर में सोमवार को एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मृत युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाके में ही रहने वाली एक युवती ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था, जिसकी वजह से युवक ने आत्महत्या की। इससे गुस्साए युवक के परिजनों ने लड़की को उसके घर से उठाकर कस्तूरबा नगर लाए., वहां युवती के पहले बाल काटे, उसके चेहरे पर कालिख पोती और चप्पल की माला पहनाकर उसे मोहल्ले में घुमाया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। हालांकि इस दौरान काफी लोग मौके पर मौजूद थे लेकिन किसी ने भी उसे छुड़ाने की कोशिश नही की। लड़की बहन ने बताया कि उसने भी वहां से भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि जब लड़की के साथ हैवानियत हो रही थी तब भी कई महिलाऐं व पुरूष मोके पर मौजूद थे लेकिन लड़की चिल्लाने व बचाने की गुहार लगाने पर भी किसी ने भी उसकी मदद नही की। पुलिस का कहना है कि ऐसे सभी आरोपियों को पुलिस पकड़ेगी।
यहां बता दें कि महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाती मालिवाल व सीएम केजरीवाल ने इस हैवानियत पर पुलिस व सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी।


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका